Bikaner जलापूर्ति बाधित होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन, मौके पर पहुंची पुलिस

दो दिन तक तो लोगों ने पानी का इंतजार किया, लेकिन पानी नहीं आया, तो शुक्रवार को पार्षद जुलेखा बानो के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग कोटगेट पर आ गए और रास्ता बंद कर दिया था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने लगी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आखिर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता नफीस अहमद मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने लोगों को समझाया कि वॉल्व बदलने से तथा बिजली आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण पानी की किल्लत हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दोपहर बाद पानी की आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया है। साथ ही कई घरों में टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की गई है। अब शनिवार से पेयजल व्यवस्था सुचारु हो जाएगी।
भाकिसं का धरना जारी
पिछले तीन सालों के क्रॉप कटिंग आंकड़े सार्वजनिक करने वह दो साल के फसल बीमा क्लेम के भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।कर्मचारी मैदान में किसानों ने सभा के दौरान कहा कि ऐसी बीमा कंपनियों को सरकार की ओर से प्रीमियम का बकाया भुगतान नहीं करना चाहिए। साथ ही उनकी सिक्योरिटी राशि को जब्त कर किसानों को भुगतान करना चाहिए। जिला अध्यक्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में जिला कलक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान शंभू सिंह राठौड़, धनराज सारस्वत, विजय सिंह फौजी, सांवरलाल उपाध्याय, सोहनबन, सुनील फौजी, बजरंगलाल सोनी आदि मौजूद रहे।