Aapka Rajasthan

Bikaner छुट्टियां मनाने के लिए लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, पसंद आ रहे कुल्लू-मनाली

 
Bikaner छुट्टियां मनाने के लिए लोग कर रहे पहाड़ों का रुख, पसंद आ रहे कुल्लू-मनाली
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  शीतकालीन छुटियां शुरू होने के साथ ही लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहाड़ों का रुख कर रहे है। कुछ लोग हर साल की तरह इस बार भी घूमने जा रहे है, तो कुछ पहली बार इस मौसम में घूमने-फिरने और देश-दुनिया देखने को निकल रहे है। यूं तो कई महीनों पहले ही पर्यटक स्थलों के लिए टूर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई लेकिन छुट्टियां शुरू होने के साथ ही शनिवार को दौड़-धूप तेज हो गई। ट्रेनों में अब नए साल के पहले तीन-चार दिन तक वेटिंग की लम्बी सूची बन चुकी है। ऐसे में दारोमदार लम्बी दूरी की बसों, ट्रैवल एजेंसियों और टूर पैकेज देने वाले ट्रैवल एजेंटों पर है। बीकानेर के लोगों की बता करें तो ज्यादा लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर जा रहे है। इसके बाद दूसरी पसंद हॉट डेस्टिनेशन वाले समुंद्र तट और बीच बने हुए है। नए साल के जश्न को लेकर ट्रैवल एजेंसियों की ओर से भी विशेष पैकेज दिए जा रहे है। ट्रेनों में लम्बी वेटिंग होने से लोग ट्रैवल एजेंसियों से ज्यादा संपर्क कर रहे है। मांग को देखते हुए ट्रैवल पैकेज भी दो-तीन दिन के दौरान 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गए है। दूसरी तरफ हवेलियों और सोनालियां धोरों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक बीकानेर भी आ रहे हैं।

यह जगह बनीपहली पसंद

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, गोवा के साथ राजस्थान के उदयपुर, माउंट आबू और जैसलमेर में पहुंच रहे हैं। कश्मीर, कुल्लू, मनाली, रोहतांग, गुलाबो, कोठी, अटल टनल, शिमला, मसूरी, डलहोजी, नैनीताल, गोवा, गंगटोक, माउंट आबू, उदयपुर, जैसलमेर सर्वाधिक पसंद किए जा रहे हैं।

कई ट्रेनों में नो रूमकी स्थिति

बीकानेर से जाने वाली कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। रेलवे ने वेटिंग कम करने के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए लेकिन वह भी फुल हो गए है। बीकानेर से हरिद्वार जाने वाली बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन में 26 दिसंबर को थर्ड एसी में 35, 27 दिसंबर को 19 तथा 28 दिसंबर को 18 वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन के स्लीपर में 26 को 54, 27 को 27 तथा 28 दिसंबर को 37 वेटिंग है। बीकानेर-जम्मू तवी ट्रेन में 26 दिसंबर को थर्ड एसी में 41, 27 को 27 तथा 28 को 18 वेटिंग चल रही है। वहीं स्लीपर में 26 और 28 दिसंबर को नो रूम है। वहीं 27 दिसंबर को 41 वेटिंग हैं।