Aapka Rajasthan

Bikaner कोलायत में भ्रष्टाचार व अफसरशाही से आमजन परेशान:अंशुमान

 
Bikaner कोलायत में भ्रष्टाचार व अफसरशाही से आमजन परेशान:अंशुमान
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर कोलायत से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत में भ्रष्टाचार और अफसरशाही से आम आदमी परेशान है। गांवों में जनसंपर्क कर अंशुमान से समर्थन जुटाया। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का अपने पोते के लिए गांवों में जनसंपर्क सोमवार को भी जारी रहा. प्रवक्ता समुंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि अंशुमान ने मेडी का मगरा, बैरा डेडावतान, नगरासर, सौफरा नगर, अर्जुन नाडा, सेवदा, नैतावत नगर और दादू गांवों में सघन जनसंपर्क किया.

इस अवसर पर अंशुमान सिंह ने कहा कि कोलायत में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दादोसा देवीसिंह भाटी ने कोलायत के प्रतिनिधि के रूप में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पशु चिकित्सा का बुनियादी ढांचा तैयार किया। जब वे सिंचाई मंत्री बने तो सबसे पहला काम उन्होंने योजना आयोग की फाइलों में बंद पड़ी नहर परियोजनाओं को जमीन पर उतारने का किया। जिसका परिणाम यह है कि आज कोलायत समृद्धि की राह पर है। वहीं पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने अंशुमान सिंह, मानकासर, पनवारवाला, 931 आरडी, मोडायत, भाटी की ढाणी, शास्त्री नगर, 18 डीओबीबी कांदरली, गौडू, रणजीतपुरा, रावलोतान का तला, जाटों का बैरा, ढिगानिया के पक्ष में हैं। डेर, चक 19 केडब्ल्यूडी, चक 12 आरडीवाई में सघन जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मंत्रियों और अफसरों को लूटने की आजादी दे दी है. इसका परिणाम कोलायत की जनता को भुगतना पड़ा।

यू एंड योर्स ने फैशन बाजार में मचाया तहलका

बीकानेर यू एंड योर्स फैशन हब की संचालक मुस्कान सोनी ने बताया कि हमारे द्वारा आप लेटेस्ट मेल एवं फीमेल डिजाइन के फैशन आइटम की खरीद कर सकते हैं। हमारे पास फैशन के सभी आइटम लेटेस्ट डिजाइन के साथ उपलब्ध हैं।लेडीज आइटम में पर्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, शॉक्स इत्यादि एवं जेम्स आइटम में लेटेस्ट डिजाइन के शॉक्स, वॉलेट एवं मेंस स्पोर्ट्स वियर बिलकुल रीजनेबल दामों में उपलब्ध है। सोनी ने बताया कि हमारे द्वारा खरीद करने पर आप हमारे साथ श्रंखला में जुड़  सकते हैं जिसके जरिए आप एक इनडायरेक्ट इनकम सोर्स से भी जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 9649643250 दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।