Bikaner बाबा के जयकारों के साथ रामदेवरा के लिए पैदल यात्री रवाना
श्रीकोलायत हदां से रूणीचा दर्शनार्थ पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार को बाबा रामदेव मन्दिर से रवाना हुआ। मन्दिर में सुबह की ज्योत के दर्शन कर पैदल यात्रियों का जत्था गांव के मुख्य बाजार से होते हुए नाचते झूमते रामदेवरा के लिए रवाना हुए। कमेटी के श्रवण उपाध्याय ने बताया कि जातरूओं के भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए सेवादारों का दल बनाया गया है।
काकड़ा काकड़ा से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार को बोल्टी धाम संघ के बैनर तले रवाना हुआ। इससे पूर्व बाबा की जोत प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया। सरपंच श्रीभगवान डेलू, रामप्रताप पटवारी, देवकरण पारीक, हरिराम डेलू, व रामनिवास डेलू आदि ने संघ अध्यक्ष सीताराम पुष्करणा को बाबा का ध्वज देकर संघ को रवाना किया।
देशनोक पंचमुखी संघ के तत्वावधान में रासीसर से रामदेवरा पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ। सुबह बाबा के जयकारों के साथ पैदल यात्री संघ रवाना हुआ।