Bikaner छत्तीसगढ़ में नोखा पूजा बनीं डिप्टी कलेक्टर, लोगों ने किया स्वागत
Nov 28, 2023, 09:13 IST
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद पहली बार नोखा आने पर नोखा की पूजा ने पिंचा का स्वागत किया. सोमवार सुबह महावीर चौक, जैन चौक से मरोठी चौक होते हुए आशीर्वाद बालाजी धाम तक पूजा जुलूस निकाला गया। माहेश्वरी समाज के रामेश्वरलाल भूतड़ा ने कहा कि पूजा ने जो मुकाम हासिल किया है, उससे न केवल पींचा परिवार बल्कि पूरे नोखा और राजस्थान को गौरवान्वित किया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष हनुमानमल, झूमरमल पींचा, सीकरचंद पींचा ने कहा कि आज पूजा को पद मिलने से न केवल हमारे परिवार में बल्कि पूरे नोखा में खुशी की लहर है। आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।
तेरापंथ सभा भवन में आशीर्वचन देते हुए विदुषी साध्वी शासन गौरव राजीमती ने कहा कि पूजा को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए जीवन में नैतिकता अपनाकर संयमित जीवन जीने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हर कार्य संयम से करें, ताकि समाज और अपना जीवन सुखमय बन सके। तेरापंथ सभा की ओर से पूजा को स्मृति चिन्ह साहित्य देकर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साधुमार्गीय श्रावक संघ की साध्वीश्री ने मंगल पाठ कर नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा दी। पूजा ने अपने दादा सोहनलाल पिंचा, दादी इंद्रा देवी पिंचा, पिता पवन कुमार और माता विजयश्री पिंचा को अपना आदर्श माना और कहा कि इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग से ही वह नोखा में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद छत्तीसगढ़ चली गईं। कोटा में पढ़ाई के बाद. जहां कड़ी मेहनत से उन्होंने डिप्टी कलेक्टर जैसा पद हासिल किया है.
