Aapka Rajasthan

NEET 2025 में इन राज्यों के छात्रों ने मारी बाज़ी, टॉप-10 की लिस्ट में जानिए राजस्थान का प्रदर्शन कैसा रहा?

 
NEET 2025 में इन राज्यों के छात्रों ने मारी बाज़ी, टॉप-10 की लिस्ट में जानिए राजस्थान का प्रदर्शन कैसा रहा?

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 14 जून को घोषित किए गए। पिछले कई सालों की तरह इस बार भी राजस्थान के कोटा और सीकर शहर परीक्षा में चर्चा का विषय रहे। सीकर में पढ़ाई करने वाले हनुमानगढ़ के महेश कुमार ने देशभर में पहला स्थान (1) हासिल किया। कोटा में कोचिंग करने वाले तीन छात्र टॉप 10 में शामिल रहे। मृणाल झा चौथे (4), केशव मित्तल सातवें (7) और भव्य चिराग झा आठवें (8) स्थान पर रहे। कोटा में पढ़ाई करने वाली आशी सिंह महिलाओं की टॉप 10 सूची में दूसरे स्थान पर रहीं। कोटा से कुल 39 छात्र टॉप 100 में शामिल हुए। नीट यूजी परीक्षा में 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 22,09,318 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,39,531 छात्र उत्तीर्ण हुए।

यूपी रहा टॉप पर

राज्यों के लिहाज से उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा। यूपी से 1 लाख 70 हजार छात्रों ने नीट परीक्षा पास की। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां से 1.25 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को पूरे देश में तीसरा स्थान (3) मिला।

तीसरे नंबर पर राजस्थान

राजस्थान से कुल 1.19 लाख अभ्यर्थियों ने नीट परीक्षा पास की। महेश कुमार ऑल इंडिया टॉपर रहे। नीट यूजी के टॉप-100 में राजस्थान से कुल 14 अभ्यर्थी शामिल हैं। चौथे स्थान पर कर्नाटक रहा, जहां से 83,582 विद्यार्थी सफल हुए। बिहार से 80,954 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और बिहार पांचवें स्थान पर रहा। छठे स्थान पर तमिलनाडु रहा, जहां से 76,181 अभ्यर्थी सफल हुए।

मध्य प्रदेश से 60,346 विद्यार्थी सफल हुए और यह सातवें स्थान पर रहा। पूरे देश में एमपी के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे। आठवें स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा, जहां से 59,018 विद्यार्थी सफल हुए। तेलंगाना नौवें स्थान पर रहा और वहां से 41,584 विद्यार्थी सफल हुए। दसवें स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली के 40,331 छात्र सफल हुए। हालांकि, टॉप 10 में दिल्ली से कुल तीन छात्र ही शामिल हैं।