Bikaner बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर 102 साल की वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन लूटने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों गंगाशहर क्षेत्र में 102 साल की जशोदा देवी भंसाली के गले से दो अज्ञात बाइक सवारों ने चेन तोड़ ली थी। ये दोनों बाइक पर जाते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इसी आधार पर पुलिस ने इनकी खोजबीन शुरू कर दी। गिरफ्तारी हुई तो कुछ और राज भी खुल गए। पुलिस के अनेसार 14 नवम्बर को गंगाशहर के गांधी चौक में 102 वर्षीय वृद्ध महिला जशोदा देवी भंसाली के गले से अज्ञात मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति सोने की चैन तोडकर भाग गये थे, जिस पर गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
इससे पहले पंद्रह अक्टूबर को रोड़ नंबर 5 रानी बाजार में श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज में चोरी हो गई। यहां से करीब साढ़े पांच लाख रुपए का सामान चोरी हो गया था। 10 कार्टुन में ये सामान था, जो चोर ले गए।गंगाशहर थानाधिकारी समरवीर सिंह और उनकी टीम ने चैन स्नेचर के आरोप में भुपेन्द्र उर्फ अनु पुत्र सुथार उम्र 21 साल निवासी भोमियाजी थान के पास को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चैन स्नेचिंग के मामले का खुलासा हो गया।वहीं ओसवाल इंडस्ट्री में चोरी के मामले में राकेश उर्फ राधे पुत्र पप्पूराम उम्र 32 साल निवासी बान्द्रा बास और थानचन्द पुत्र प्रेमचन्द उम्र 24 साल निवासी बान्द्रा बास को गिरफ्तार किया। दोनों से चोरी का पर्दाफाश हो गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी समरवीर सिंह के साथ उप निरीक्षक नगेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक ताराचंद मीणा, हेड कांस्टेबल हेतराम, सहीराम, मुलाराम, महिला कांस्टेबल रामनीरी की विशेष भूमिका रही।