महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की लॉटरी जारी!50 हजार बच्चों को मिलेगा पढ़ने का मौका, जानिए क्या है चयन प्रक्रिया ?
महात्मा गांधी स्कूल सहित प्रदेश के सभी अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश के करीब चार हजार स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संचालित प्री-प्राइमरी/बाल वाटिका कक्षाओं में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 7 मई से 15 जून तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को शिक्षा संकुल भवन जयपुर में लॉटरी निकाली। इस लॉटरी में प्रदेश के 3 हजार 737 महात्मा गांधी विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों में से 50 हजार 658 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
चयन होने पर यह प्रक्रिया
लॉटरी के बाद चयनित विद्यार्थी को 18 से 25 जून तक शाला दर्पण पोर्टल के संबंधित मॉड्यूल के माध्यम से आवंटित या प्रदर्शित विद्यालयों में से किसी एक में ऑनलाइन रिपोर्टिंग (विद्यालय लॉक) करनी होगी।
स्कूल लॉक होने के बाद संबंधित स्कूल द्वारा चयनित विद्यार्थियों की सूची 26 से 30 जून तक नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।
संबंधित विद्यार्थी या अभिभावक लॉक किए गए स्कूल में प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज (आवेदन की हस्ताक्षरित प्रति एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज) 1 से 5 जुलाई तक स्कूल प्रशासन को जमा करा सकते हैं।
यदि विद्यार्थी या अभिभावक संबंधित स्कूल में दस्तावेज जमा कराता है या नहीं, तो संस्था प्रधान संबंधित मॉड्यूल में विद्यार्थी के नाम के सामने प्रदर्शित विकल्प (प्रवेश/हटाएं) 1 से 5 जुलाई तक भर सकते हैं।
