Bikaner में बीच बाजार गाड़ी रुकवाकर बदमाशों ने युवक से की लूटपाट, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नोखा के जसरासर क्षेत्र में बुधवार रात को बेरासर गांव में एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर मारपीट करने और नगदी छिनने के आरोप का मामला गुरुवार को दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मेहरामसर निवासी ओम प्रकाश जाट ने रिपोर्ट दी कि 20 दिसंबर को वो नोखा कृषि मंडी से मूंगफली बेचकर 4 लाख 10 हजार रुपए लेकर अपनी पिकअप गाड़ी लेकर गांव के लिए रवाना हुआ। उसके साथ चार लोग थे।
हम जैसे ही नोखा से रवाना हुए तभी सिनीयला निवासी रामचंद्र, लालाराम, बिरबल, मंनोज, राम स्वरूप उर्फ मनोज जाट दो पिकअप गाड़ियों में सवार होकर उनके पीछे रवाना हुए और उन्हें रोकने के लिए रास्ते में कई बार गाड़ी हमारी गाड़ी के आगे पीछे दी, लेकिन वो जैसे-तैसे कर बेरासर में लालासर जाने वाले स्टैंड पर पहुंचे तभी इन लोगों ने गाड़ी उसकी गाड़ी में टक्कर मारी व हमें रोक कर और उस को जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतार कर बर्छि, सरियों से मारपीट की। उसके पास बैठे व्यक्ति के हाथ में पैसे वाला बेग था। जिसमें 4 लाख 10 हजार रुपए थे। वह बेग छीन लिया तभी शोर सुनकर आसपास को लोग आए तो सभी गाड़ियां लेकर वहां से भाग गए। पुलिस ने बताया कि प्राथी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।
शादी समारोह में कमरे से छह लाख के नकदी-जेवरात चोरी
बीकानेर गोगागेट के पास पार्श्वनाथ भवन में शादी समारोह के दौरान चोर ने एक कमरे के ताले तोड़े और 6 लाख रुपए के नकदी-जेवरात चुराकर फरार हो गया। सुदर्शना नगर निवासी राजेन्द्र कुमार बैद की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 15 दिसंबर को गोगागेट िस्थत पार्श्वनाथ भवन में पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम था। वह रूम नंबर 103 में ठहरा था। रात को 8.35 बजे अज्ञात शख्स ने उसके कमरे का ताला तोड़ा और सोने-चांदी के जेवरात व 4000 रुपए नकद सहित 6 लाख रुपए का माल चुराकर फरार हो गया। चोरी करने वाले की सीसीटीवी में फुटेज आई है।
...