बीकानेर में रविवार को निकलेगी हिंदू धर्मयात्रा! प्रशासन मुस्तैद, सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी पुलिस फ़ोर्स

हिंदू नववर्ष पर रविवार को हिंदू जागरण मंच ने हिंदू धर्म यात्रा व महाआरती सहित विभिन्न आयोजनों के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक को पूरे कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, कार्यक्रम दिवस से पूर्व यात्रा के पूरे मार्ग का दौरा करने सहित विभिन्न कार्यों के लिए अधिकृत किया है। नगर निगम आयुक्त को पूरे यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, बीकेईएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर यात्रा मार्ग में विद्युत तारों को सुव्यवस्थित करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एंबुलेंस व चिकित्सक दल तैनात करने तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के साथ समन्वय कर पूरे यात्रा मार्ग में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट ने पूरे यात्रा मार्ग के लिए एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया है। यात्रा प्रारंभ स्थल एमएम ग्राउंड पर तहसीलदार राजकुमारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, एमएम ग्राउंड से मोहता चौक तक बीडीए तहसीलदार आकांक्षा गोदारा को, मोहता चौक से कोटगेट तक नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा को, कोटगेट से जूनागढ़ तक उपनिवेशन उपायुक्त शारदा चौधरी को, पब्लिक पार्क के पश्चिमी गेट के अंदर वाले क्षेत्र तक प्रशिक्षु आरएएस विक्रांत शर्मा को तथा जूनागढ़ के सामने महाआरती स्थल पर प्रशिक्षु आरएएस दिव्या बिश्नोई व निधि उदासरिया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।