बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट सेवा शुरू! एलाइंस एयर के पहले सफर में 48 यात्रियों ने भरी उड़ान, यहां देखे पूरा टाइम शेड्यूल

एलायंस एयर की बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर की फ्लाइट सोमवार से नई समय सारिणी के तहत शुरू हो गई। पहले दिन इस फ्लाइट में कुल 48 यात्रियों ने सफर किया। बीकानेर से दिल्ली की फ्लाइट में 21 यात्री थे, जबकि दिल्ली से बीकानेर की फ्लाइट में 27 यात्री आए। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलायंस एयर ने 31 मार्च 2025 से बीकानेर से दिल्ली (वाया जयपुर) फ्लाइट के समय में बदलाव किया है। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी।
यात्रियों ने जताई खुशी
"पहली फ्लाइट में सफर करने वाले यात्रियों ने इस सेवा को सुविधाजनक और समय बचाने वाला विकल्प बताया। बीकानेर एयरपोर्ट प्रशासन ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में इस फ्लाइट की लोकप्रियता बढ़ेगी और यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।"
एलायंस कंपनी की बीकानेर से दिल्ली (वाया जयपुर) फ्लाइट संख्या 91834 दोपहर 3:50 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना होगी और शाम 5:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और शाम 6:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट संख्या 91833 (वाया जयपुर) दोपहर 12:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी, जो दोपहर 1:45 बजे जयपुर पहुंचेगी और फिर वहां से दोपहर 2:10 बजे बीकानेर के लिए उड़ान भरेगी, जो दोपहर 3:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से जयपुर जाने वाली इस फ्लाइट का शुरुआती किराया 1200 रुपये से शुरू होता है।