Aapka Rajasthan

Bikaner बारिश से खिले किसानों के चेहरे, कहा-मूंगफली बोने से होगा फायदा

 
Bikaner बारिश से खिले किसानों के चेहरे, कहा-मूंगफली बोने से होगा फायदा

बीकानेर न्यूज डेस्क,  नोखा शहर सहित पूरे अंचल में बादल जमकर बरसे हैं। तेज ठंडी हवाओं के साथ तेज बरसात के बाद मौसम में ठंडक हो गई है और सुहावने मौसम में बच्चे झूम उठे है। नागरिकों ने गर्मी से राहत महसूस की वहीं बिजली ने दिन भर परेशान किया। कस्बे के मुख्य बाजार सहित अनेक गलियों में व गांव में भी निचले स्थानों में पानी भर गया है।
किसानों ने बताया कि अब जेठ में बाजरी का बिजान करेंगे और मूंगफली की बिजाई में भी फायदा होगा। सोमलसर के किसान नेता भंवरलाल सारण ने बताया कि बारिश होने से मूंगफली बिजान के समय बिजली की कटौती से राहत मिलेगी। खिलेरी ने बताया कि सोमलसर की रोही सहित आसपास के गांवो में भी करीब अच्छी बरसात हुई है।