Bikaner करणी माता कथा स्थल पर आंखों की जांच, निशुल्क मिलेंगे चश्मे
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नोखा के बागड़ी शिव मंदिर स्थित राठी प्लॉट में आयोजित करणी माता कथा स्थल पर शुक्रवार को 400 मरीजों की जांच की गई। कथावाचक महंत डॉक्टर करनी प्रताप की टीम ने शताक्षी नेत्र चिकित्सालय जयपुर के तत्वावधान में अत्याधुनिक तकनीक से लेस मशीन के माध्यम से 400 मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की व परामर्श दिया।
आयोजन समिति के वासुदेव आशिया और देवेंद्र आशिया ने बताया कि शनिवार को कथा की पुनरावृत्ति पर मरीजों को चश्मे भी निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा आवश्यकता होने पर जयपुर स्थित शताक्षी नेत्र चिकित्सालय में आंखों का ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा। इस दौरान लीलाधर राठी, दिलीप ईनाणी, राजू नाई आदि कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया। ज्ञात रहे अब तक हजारों की संख्या में माँ फाउडेशन के द्वारा निशुल्क नेत्र की दवा व चश्में कथा के माध्यम से वितरित किए गए है।