अंबेडकर जयंती से पहले बीकानेर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन! मशाल जुलूस और पैदल मार्च में शामिल हुए कई प्रमुख नेता

सोमवार को अंबेडकर जयंती से पहले रविवार रात को बीकानेर में कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में जाने पर मंदिर को गंगाजल से धोने का मुद्दा उठाया। देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशना राम सियाग के नेतृत्व में संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला गया।
यह जुलूस सर्किट हाउस के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद गांधी पार्क से मेजर पूरण सिंह सर्किल होते हुए पैदल मार्च करते हुए डॉ. अंबेडकर सर्किल पहुंचा। सियाग ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने कई बार संसद व विधानसभा में संविधान में अवांछित संशोधन, संविधान विरोधी भाषण व कृत्य किए हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी समय-समय पर संसद से लेकर सड़क तक विरोध करती रही है। हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर में जाने पर विधानसभा में घोषणा कर मंदिर व प्रतिमा को गंगाजल से धोने की बात कही, जो भाजपा की नीति, नीयत व नारों को निरर्थक साबित करता है।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि देश का संविधान सभी को यह स्वतंत्रता देता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी जाति का है और सनातनी है तो वह मंदिर में जाकर पूजा व दर्शन कर सकता है। लेकिन उसके जाने के बाद मंदिर व मूर्ति को गंगाजल से धोना भी भगवान का अपमान है। पूर्व मंत्री मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि संविधान बचेगा तो देश बचेगा। यदि आज ऐसी पहल शुरू नहीं की गई तो भविष्य में इसका महत्व शून्य हो जाएगा।
पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि भाजपा समय-समय पर दलितों पर हमले करती रही है, हाल ही में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर जाने पर भाजपा नेता ने उन्हें गंगाजल से धुलवाया। ऐसे कई उदाहरण हैं। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस भारतीय संविधान व बाबा साहब के सम्मान की रक्षा में पीछे नहीं हटेगी। संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलाद सिंह राहुल जादासंग आदि ने भी संबोधित किया।