दिल्ली के बीकानेर हाउस में CM भजनलाल ने किया राजस्थान उत्सव का शुभारंभ, 9 दिनों तक होंगे भव्य कार्यक्रम

बिअनेर न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 तथा राजीविका क्राफ्ट मेला एवं फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान के एक दर्जन से अधिक सांसद मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
लोक कलाकारों ने बढ़ाया मनोबल
मुख्यमंत्री ने महोत्सव में लगाई गई राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की लोक एवं हस्तशिल्प की स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान की नींव रखने का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की प्रगति की सराहना की।
सांस्कृतिक संध्या ने बांधा समां
राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने अपनी कला एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। भरतपुर से आए नवीन शर्मा और उनकी टीम ने गणेश वंदना, मयूर नृत्य और फूलों की होली पेश की। वहीं शाम को चरकुला नृत्य, भपंग वादन, मशक वादन, चरी नृत्य और प्रसिद्ध घूमर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
राजस्थान की संस्कृति का प्रदर्शन
इस नौ दिवसीय महोत्सव का उद्देश्य राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और खान-पान को देश के अन्य भागों के लोगों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में राज्य के शीर्ष अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। राजस्थान उत्सव-2025 न केवल राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और कला को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह राज्य के विकास की कहानी भी कहता है। यह महोत्सव राजस्थान की संस्कृति और आत्मा को प्रदर्शित करने का एक अमूल्य अवसर प्रदान करता है।