Aapka Rajasthan

Bikaner में रात में छाए बादल, सुबह बूंदाबांदी, पारा 24 डिग्री पार

 
Bikaner में रात में छाए बादल, सुबह बूंदाबांदी, पारा 24 डिग्री पार

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  चूरू, सीकर समेत आसपास के इलाकाें में पश्चिमी विक्षाेभ का असर बीकानेर में भी हाे रहा है। सुबह आठ बजे के करीब शहर में बूंदाबांदी हुई। रात में बादल छाए इसलिए तापमान जरूर बढ़ा लेकिन दिन का पारा सामान्य रहा। आने वाले एक सप्ताह तक बीकानेर में लू चलने कोई आसार नहीं हैं। बीती रात का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार काे दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल के पहले सप्ताह में 36 डिग्री के करीब ही पारा रहना चाहिए। उधर चूरू और सीकर के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसलिए वहां बादलाें की गर्जना के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं।

बीकानेर जिले में दिन में निम्न परत के बादल छाए रहे। लूणकरणसर में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दिन में हवा की गति भी तेज हाे गई। इसलिए दिन में माैसम सामान्य रहा। माैसम विभाग के मुताबिक दाे से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा जरूर मगर लू जैसे हालात एक सप्ताह के बाद ही बन सकेगा। माैसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनाें में दिन का पारा 40 डिग्री तक जा सकता है लेकिन रात के तापमान में वापस गिरावट हाेगी।