Aapka Rajasthan

Bikaner में धूमधाम से मनाया छठ मैया का पर्व, सुख समृद्धि की कामना

 
Bikaner में धूमधाम से मनाया छठ मैया का पर्व, सुख समृद्धि की कामना

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नोखा कस्बे में प्रवासी बिहार के परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने छठ मैया का पर्व धूमधाम से मनाया। कांकरिया चौक के पास दर्जनों प्रवासी बिहारी महिला, पुरुष, बालक, बालिकाएं एकत्रित हुए और अपना त्योहार धूमधाम से मनाया। युवक और सुहागिन स्त्रियां अस्ताचल की ओर जा रहे सूर्य देव को अर्ध्य देकर परिवार की सुख शांति और समृद्धि की आराधना कर रही थीं। कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष गड्ढे में भरे पानी में उतर कर भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जा रही थी। पूजा में केला, मैदा से बनी खाद्य सामग्री, गन्ना, गेहूं से बनी वस्तुओं को भगवान सूर्य नारायण को अर्पित कर रहे थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखने आसपास की बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं पहुंची और अपना त्योहार मना रहे बिहारी समाज के लोगों उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी। बिहारी पुरुष और महिलाएं लगातार तीन दिनों तक उपवास रखकर यह व्रत किया गया। आज सोमवार सुबह सभी परिवार सूर्योदय होने के साथ ही सूर्य नारायण को अर्ध्य देकर अपना व्रत खोलेंगे। कार्यक्रम स्थल पर डीजे की धुन पर प्रवासी बिहारियों के छठ मैया के गीत सुनाई दे रहे थे।

मनरेगा श्रमिकों ने विभिन्न गांवों में निकाली रैली

नोखा व पांचू पंचायत समिति के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के सतरंगी सप्ताह के पांचवे दिन सोमवार को युवा मतदाता रैली व फ्लेक्स मॉब का आयोजन हुआ। विभिन्न गांवों के बुजुर्ग, ग्रामीणों व नरेगा कार्मिकों व अधिकारियों और पंचायत समिति के कार्मिक सदस्य मौजूद हुए। इस अवसर पर नोखा व पांचू के विकास अधिकारी मेजर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए आम लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। रैली में ‘नाचेंगे गाएंगे, वोट देने जाएंगे’, ‘एक दो तीन चार, लोकतंत्र की जय-जयकार’ जैसे नारे लगाते हुए आम जन को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हरीश पूरी गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी सहायक विकास अधिकारी शिवनारायण, ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी सहायक विकास अधिकारी श्रवण कुमार उपस्थित रहे।