Aapka Rajasthan

Bikaner तस्कर के कब्जे पर चला बुलडोजर, ध्वस्त हुआ मकान

 
Bikaner तस्कर के कब्जे पर चला बुलडोजर, ध्वस्त हुआ मकान

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, जिले में तस्करों की अब खैर नही। पुलिया मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बज्जू उपखंड मुख्यालय के धोरा बास में एक कुख्यात तस्कर मांगीलाल द्वारा कब्जे की गई 2 करोड़ की जमीन मुक्त करवाई और अवैध मकान ध्वस्त किया। सोमवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान की ओर से नशा तस्करो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही संबंधी अभियान के क्रम में महानिरीक्षक पुलिस रेंज ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण प्यारेलाल के सुपरविजन में उपखंड अधिकारी बज्जू रणजीतकुमार, तहसीलदार बज्जू पूनम कंवर, वृताधिकारी कोलायत संग्रामसिंह की मौजूदगी में कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम निवासी राणेरी पीएस बाप जिला फलौदी हाल निवासी बज्जू खालसा के धोरावास में करीब 2 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाया गया। उसने अवैध चार दिवारी व निर्माण कर रखा था। इस जमीन एवं निर्माण की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। बज्जू थानाप्रभारी सीआई आनदकुमार गीला, रणजीतपूरा थानाप्रभारी चंद्रजीतसिंह, गजनेर थानाप्रभारी राकेश कुमार के अलावा बज्जू, कोलायत, हदा, रणजीतपूरा, गजनेर के थानाधिकारी व पुलिस जवानों के अलावा पुलिस लाइन बीकानेर से भी भारी जाब्ता मौजूद रहा। इनके अलावा बज्जू ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, बज्जू पटवारी, गिरदावर भी मौके पर मौजूद रहे।

जमा हो गई भारी भीड़..

अवैध अतिक्रमण तोड़ने की सूचना बज्जू कस्बे में आग की तरह फैल गई। सूचना के साथ ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुँचे। अतिक्रमण हटाने के दौरान जमा भीड़ को पुलिस जवानो ने दूर ही रखा। बाद में आसपास के घरों की छतों पर धूप में खड़े होकर स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को देखा।

यूं चला घटनाक्रम

सुबह करीब 7.30 बजे कोलायत सीओ सर्किल की पुलिस व बीकानेर से पुलिस लाइन से जाब्ता बज्जू थाना पहुंचा। इसके बाद करीब 2 घण्टे तक थाने में पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने रणनीति बनाई। सुबह 9.30 बजे बज्जू थाना से करीब एक दर्ज़न से ज्यादा पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां मुख्य बाजार से मिस्त्री मार्केट होकर धोरा बास पहुंची। यहां घर मे रहने वाले परिजनों को समझाया व बाहर निकलने के लिए कहा। करीब 10-15 मिनट बाद जेसीबी भी पहुंच गई। उससे सबसे पहले मुख्य द्वार की चारदीवारी को गिराया गया। इसके बाद स्नानघर व टीनशेड को ध्वस्त करते हुए मकान को ध्वस्त करना शुरू किया। करीब 20 से 25 मीटर की चारदीवारी को ध्वस्त करने के बाद आधे घण्टे में पूरा अतिक्रमण हटा दिया गया। इस दौरान किसी प्रकार कोई विरोध नहीं हुआ।

परिजनों के चेहरे पर छाई उदासी

कब्जा हटाने व घर तोड़ने की प्रक्रिया को देखकर परिजनों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। परिजनों में महिला, बच्चे व घर के सदस्यों के चेहरे उदास नजर आए। कार्रवाई शुरू होने से पहले वे सभी घर में निकल गए और अन्यत्र किसी जगह सामान लेकर चले गए।