Bikaner में बेकाबू बोलेरो कैंपर का फटा टायर, पलटी, 17 लोग घायल

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर लूणकरनसर तहसील के कालू व गरबदेसर के बीच एक बोलेरो कैंपर गाड़ी टायर फटने से पलट गई। वाहन में सवार 17 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत खराब होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। चूरू के तारानगर के सात्यूं गांव निवासी स्वामी परिवार के लोग लूणकरणसर की शादी में भात परोसने आए थे. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक ही परिवार के लोग बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर वापस तारानगर लौट रहे थे। कालू व गरबदेसर के बीच अचानक कार का टायर फट गया और वह पलट गई। वाहन में महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग सवार थे जिन्हें चोटें आईं। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने वाहन को सीधा किया और घायलों को कालू अस्पताल पहुंचाया। वहां से मरहम पट्टी कर आठ जनों को बीकानेर रैफर कर दिया गया। इनमें से रामनवीस (55), हरीश उर्फ नरेंद्र (25) और महिपाल (27) की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। सूचना मिलने पर कालू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। आशंका है कि गाड़ी का टायर फटने के अलावा सामने से कोई जानवर या वाहन भी आ गया, जिससे बोलेरो कैंपर का संतुलन बिगड़ गया।
ये लोग हुए घायल :ओमप्रकाश, रामनिवास, गिरधारी, भंवरदास, मनफूल, काशीराम, बनवारीदास, हरीश, सुभाष, ममता, हिमांशु, नारायण, ओमदास, प्रिंस, कुलदीप, महिपाल। लूणकरनसर में चावल भरकर तारानगर लौट रहे थे, कालू-गरबदेसर के बीच हादसा हो गया। पांचू मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे किशनसर गांव से एक किमी दूर बोलेरो अनियंत्रित होकर खेजड़ी के पेड़ से टकरा गई। जांगलू रोड पर तालाब के पास हुए इस हादसे का कारण बोलेरो की तेज रफ्तार बताई गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो खेजड़ी के पेड़ को तोड़ते हुए पलट गयी. कार में 8-9 युवक सवार थे। मौके पर राहगीरों ने कार सवार युवकों को बाहर निकाला। गाड़ी झझू गांव से पांचू बारात में आ रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस व पांचू पुलिस को हादसे की सूचना दी. इससे पहले कि पांचू सीएचसी से एंबुलेंस मौके पर पहुंचती, बाराती घायल युवक को पांचू अस्पताल ले गए। घायलों में कुछ युवकों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.