बीकानेर की बेटी ने दुनियाभर में ऊंचा किया भारत का नाम, मिसेज यूनिवर्स का ताज पहनने वाली एंजिला ने बताया सफलता का राज

बीकानेर की मूल निवासी एंजेला स्वामी मिसेज यूनिवर्स बन गई हैं। एंजेला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। एंजेला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 तक थाईलैंड की राजधानी पटाया में आयोजित मिसेज यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीता है। एंजेला ने लोकल 18 को बताया कि सबसे पहले मैंने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया और डाइट प्लान को सही किया। इसके बाद मैंने अपनी पर्सनालिटी को निखारा।
मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया है। वह कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने कभी मुझे नहीं रोका और हमेशा प्रेरित किया। पूरे देश में माता-पिता और ससुराल वालों का हमेशा साथ मिले तो बेटियां आगे बढ़ सकती हैं। सभी को अपने सपने पूरे करने चाहिए। वह कहती हैं कि हार से डरना नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे आप जरूर कुछ हासिल करेंगी।
इससे पहले भी बढ़ा चुकी हैं बीकानेर का गौरव
इससे पहले एंजेला मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का ताज पहनकर भी बीकानेर का गौरव बढ़ा चुकी हैं। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पूरी दुनिया की श्रेष्ठ महिलाओं ने भाग लिया था। एंजेला ने श्रेष्ठ का खिताब जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है।
पिता और ससुर का मिला सहयोग
एंजेला स्वामी ने अपने आत्मविश्वास और सफलता का श्रेय अपने परिवार और जीवन साथी हेमंत स्वामी को दिया है। जो वर्तमान में एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। एंजेला की दो बेटियां हैं और उनके पिता सत्यनारायण स्वामी और ससुर सूर्य नारायण स्वामी ने एंजेला को वर्तमान युग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
आज के युग में वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता, व्यवहार और समग्र व्यक्तित्व को परखकर निर्णय लिए जाते हैं। वहीं एंजेला ने यह खिताब जीतकर साबित कर दिया कि बीकानेर का कोई भी व्यक्ति दुनिया में जहां भी जाता है, अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहता।