Aapka Rajasthan

Bikaner बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंचकर किया प्रदर्शन

 
Bikaner बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंचकर किया प्रदर्शन
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर जसरासर ग्राम पंचायत साजनवासी व उडसर के ग्रामीणों ने विद्युत कटौती से परेशान होकर जसरासर के 132 जीएसएस पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रोष जताया। विजयपाल थालोड़ ने बताया कि 26 सितंबर से थ्री फेस विद्युत कटौती चल रही है और बार-बार ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। अभी फसल पकाव का समय है। इस समय विद्युत सप्लाई नहीं दी, तो फसलें चौपट हो जाएगी। सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुनकर नियमानुसार बिजली आपूर्ति करने का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीण माने। इस अवसर पर मुन्नीराम, श्योपतराम, बिशनसिंह व नन्दराम सहित ग्रामीणों ने अधिकारिया को समस्या बताई। यहां साजनवासी, उडसर, कुरजड़ी, मेऊसर व अनासागर फीडर पर कटौती की समस्या चल रही है। उधर, जसरासर कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार ने बताया कि जसरासर व लालमदेसर बड़ा 132 जीएसएस की एक ही लाइन बादनूं 220 जीएसएस से आती है, जिससे अधिक लोड होने से लाइन ट्रिप होने की संभावना रहती है। इससे बचाव के लिए विद्युत कटौती करनी पड़ती है। साजनवासी व उडसर के ग्रामीणों से बात हुई है। उनकी समस्या समाधान का प्रयास करेंगे।

कृषि कुओं पर विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों से मिले

महाजन समीपवर्ती सूंई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार करवाने व बखुसर में 33 केवी जीएसएस का निर्माण करवाने के लिए मंगलवार को सूंई सरपंच सहित ग्रामीण निगम के अधिकारियों से मिले।सरपंच प्रमोद सिंह, कालूराम टांडी, सुरेंद्र सियाग, कानाराम सियाग, रमेश सियाग, बजरंगदास स्वामी, भंवर लाल सारण, ओंकारराम घिंटाला, श्यामलाल मेघवाल, हेतराम बाना सहित अन्य लोगों ने निगम के संभागीय मुय अभियंता व लूणकरनसर सहायक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में शेखसर के 132 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होती है, लेकिन शेखसर जीएसएस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं होने से सूंई में कृषि कुओं पर महज दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिलती है। जबकि सरकार ने 6 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दे रखे है। ग्रामीणों ने शेखसर के 132 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त पावर लगवाने व बखुसर में 33 केवी जीएसएस निर्माण की मांग उठाई।