Bikaner बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पहुंचकर किया प्रदर्शन
कृषि कुओं पर विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों से मिले
महाजन समीपवर्ती सूंई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में सुधार करवाने व बखुसर में 33 केवी जीएसएस का निर्माण करवाने के लिए मंगलवार को सूंई सरपंच सहित ग्रामीण निगम के अधिकारियों से मिले।सरपंच प्रमोद सिंह, कालूराम टांडी, सुरेंद्र सियाग, कानाराम सियाग, रमेश सियाग, बजरंगदास स्वामी, भंवर लाल सारण, ओंकारराम घिंटाला, श्यामलाल मेघवाल, हेतराम बाना सहित अन्य लोगों ने निगम के संभागीय मुय अभियंता व लूणकरनसर सहायक अभियंता से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में शेखसर के 132 केवी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होती है, लेकिन शेखसर जीएसएस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं होने से सूंई में कृषि कुओं पर महज दो घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिलती है। जबकि सरकार ने 6 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दे रखे है। ग्रामीणों ने शेखसर के 132 केवी जीएसएस पर अतिरिक्त पावर लगवाने व बखुसर में 33 केवी जीएसएस निर्माण की मांग उठाई।