Bikaner नए साल में प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक के विद्यार्थियों को शिक्षक और व्याख्याता मिलेंगे

द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की काउंसलिंग का भी निर्णय लिया गया
जनवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के स्कूलों को विज्ञान और संस्कृत विषय के 3 हजार 47 द्वितीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में चयनित विज्ञान विषय के 1283 अभ्यर्थियों और संस्कृत विषय के 1764 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए सर्किल आवंटित कर दिए। अब इन चयनित अभ्यर्थियों को संभाग स्तर पर काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने काउंसिलिंग की तिथियां भी तय कर दी हैं। विज्ञान विषय के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 दिसंबर को मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी। जबकि संस्कृत विषय के लिए काउंसलिंग 24 दिसंबर को होगी. चयनित शिक्षकों को 12 जनवरी तक स्कूलों में ज्वाइन करना होगा। इन दोनों विषयों के नवचयनित शिक्षकों का लाभ अब बच्चों को नए साल में ही मिलेगा। दरअसल, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां रहेंगी. 6 जनवरी से फिर से खुलेंगे स्कूल बता दें कि गणित विषय में चयनित 918 शिक्षकों को पोस्टिंग मिल गई है. विज्ञान-संस्कृत की पोस्टिंग के बाद पांच विषयों के करीब पांच हजार अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिलना बाकी रह जाएगा।
बीकानेर संभाग को 371 शिक्षक मिलेंगे
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में बीकानेर संभाग को 176 विज्ञान शिक्षक एवं 195 संस्कृत शिक्षक आवंटित किये गये हैं। 23-24 दिसंबर को संभागीय स्तर पर होने वाली काउंसलिंग के जरिए इन शिक्षकों को बीकानेर और संभाग के अन्य जिलों के स्कूलों में रिक्त पदों पर लगाया जाएगा. जिन शिक्षकों की डिग्री राजस्थान राज्य से बाहर की है उनके पदस्थापन आदेश डिग्री सत्यापन के बाद जारी किये जायेंगे। हालांकि, ऐसे शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से स्कूलों में रिक्त पदों का आवंटन किया जाएगा। डिग्री सत्यापन के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की जाएगी।