Bikaner सूर्य नमस्कार का फिर बना रिकॉर्ड, 1.51 करोड़ की भागीदारी का लग रहा अनुमान

जिला स्तरीय कार्यक्रम महारानी स्कूल में
जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। यहां पर बालिकाओं तथा शिक्षकों को क्रीड़ा भारती के सदस्यों ने सूर्य नमस्कार कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है। इससे पढ़ाई में भी मन लगता है। स्कूल की प्राचार्य शारदा देवी पहाड़िया ने आभार व्यक्त किया। जोधपुर प्रांत उपाध्यक्ष रामेंद्र हर्ष एवं जिला मंत्री योग प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित ने बताया कि बीकानेर के लगभग 30 से अधिक क्रीड़ा भारती सदस्यों ने शिक्षा निदेशालय,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलीवाड़ा सहित अनेक स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास मंत्रों के साथ करवाया। बीकानेर जिले में पांच लाख 24 हजार 419 विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सूर्य नमस्कार किया।