Bikaner अब मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट के साथ मिलेगा सिम कार्ड
Sep 4, 2024, 17:30 IST
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सरकार की ओर से प्रदेश के करीब 20 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट के साथ सिम कार्ड दिए जाएंगे। इससे विद्यार्थी को टेबलेट के लिए इंटरनेट डेटा मिलेगा। सरकार तीन साल का इंटरनेट डाटा पैक के साथ सिमकार्ड उपलब्ध कराएगी। सरकार के स्तर पर यह निर्णय होने के बाद शिक्षा विभाग ने आगे की तैयारियां शुरू कर दी है। राजकीय विद्यालयों के शिक्षा सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट का वितरण किया जाना है। शिक्षा विभाग टेबलेट खरीद कर आपूर्ति भी ले चुका है। इनका वितरण होने तक सुरक्षा के लिहाज से पुलिस थानों में रखे गए है। अब विभाग सिम कार्ड और इंटरनेट सर्विस की व्यवस्था में जुट गया है। चयनित विद्यार्थियों से कनेक्शन के आवेदन लिए गए है। हालांकि अभी टेबलेट वितरित की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। परन्तु विभाग की तैयारियों को देखकर लगता है कि सितबर के अंत तक टेबलेट वितरण कर दिए जाएंगे।
19,578 को विद्यार्थियों मिलेगी सिम
शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार संजय धवन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि 19 हजार 578 विद्यार्थियों के लिए सिम कार्ड आपूर्ति के आदेश 30 जुलाई को जारी कर दिए गए है। विद्यार्थियों से शाला दर्पण के माध्यम से सिम कार्ड सर्विस प्रोवाइडर का विकल्प मांगा गया है। उसी के अनुसार सिम कार्ड को एक्टिव करवाकर टेबलेट वितरण के दौरान सिम कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा।