Aapka Rajasthan

Bikaner BSF पश्चिमी कमान के स्पेशल डीजी बीकानेर पहुंचे, करेंगे सीमा का निरीक्षण

 
Bikaner  BSF पश्चिमी कमान के स्पेशल डीजी बीकानेर पहुंचे, करेंगे सीमा का निरीक्षण

बीकानेर न्यूज़ डेस्क , बीकानेर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के स्पेशल डीजी सतीश एस खंडारे बीकानेर शुक्रवार रात बीकानेर पहुंचे। चंडीगढ़ मुख्यालय से बीकानेर आए खंडारे यहां सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की ओर से होने वाली ड्रोन एक्टिविटी पर जवानों के साथ संवाद करेंगे। दरअसल, बीएसएफ ने ड्रोन एक्टिविटी पर सख्ती और बढ़ाने की तैयारी की है।

शुक्रवार को सतीश एस खंडारे देर रात बीकानेर स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान आईजी एम एल गर्ग और फ्रंटियर हेडक्वार्टर जोधपुर के डीआईजी इंटेलिजेंस विदुर भारद्वाज भी उनके साथ रहे। बीकानेर पहुंचने पर बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा, कमांडेंट नवीन मोहन शर्मा, डिप्टी कमांडेंट इंटेलिजेंस महेश चंद जाट ने उनकी अगवानी की।

अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान खंडारे सीमाओं की सुरक्षा का जायजा लेंगे और सीमाओं पर तैनात जवानों से रूबरू होंगे। भारत पाकिस्तान की बीकानेर से सटी सीमा पर वो किसी पोस्ट पर पहुंचकर जवानों के साथ संवाद भी कर सकते हैं। इस दौरे के दौरान वो सीमावर्ती क्षेत्र में वर्तमान में बढ़ती हुई ड्रोन गतिविधियों और ड्रोन के माध्यम से होने वाली ड्रग तस्करी की घटनाओं के बारे में जानकारी लेंगे।ड्रोन के माध्यम से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए दिशा निर्देश भी जारी करेंगे। पिछले कुछ सालों में पंजाब के बजाय राजस्थान से सटी सीमा पर ड्रोन से तस्करी के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ इसको लेकर सख्ती बरत रहा है। एंटी ड्रोन डिवाइस पर भी बीएसएफ काम कर रही है।