Bikaner झपटमारी करने वाले गिरोह सक्रिय, महिलाओं को बना रहे शिकार
बाहरी होने से दर्ज नहींकरवा पाते रिपोर्ट
पवनपुरी के नागणेचेजी, नाल के कोडमदेसर व देशनोक के करणी माता मंदिर में महिलाओं के गले से चेन तोड़ने की लगातार वारदातें हो रही हैं। पिछले तीन दिन में अकेले कोलायत में चेन तोड़ने की 14 वारदातें सामने आ चुकी है। एक पीड़िता ज्योती ने बताया कि वह अमावस्या को रामदेवरा संघ देखने गई थी। कोलायत में किसी ने गले से सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के शिकार ज्यादातर श्रद्धालु बाहर के होने से अधिकांश वारदातों की पुलिस थानों में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवा पाते है।
केस 1 : सूरतगढ़ निवासी पुष्पा सैनी देशनोक करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए आई।मंदिर परिसर में अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसका पता चलने पर पुष्पा ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों व पुलिस को सूचना दी।
केस 2 : श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीदेसर निवासी इन्द्रा व गीता देवी कोलायत सरोवर पर आई हुई थी। यहां भीड़ में अज्ञात महिलाओं ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसका पता चलने पर शोर मचाया लेकिन भीड़ की आड़ लेकर वारदात करने वाली महिलाएं भाग गई।
केस 3 : गजनेर थाना क्षेत्र के कोडमदेसर स्थित भैरुं मंदिर में राधा देवी के गले से अज्ञात व्यक्ति ने सोने की चेन तोड़ ली। राधा ने वारदात करने का शव दो महिलाओं पर जताया। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात की रिकॉर्डिंग भी मिल गई। गजनेर था