Aapka Rajasthan

Bikaner सवाईमाधोपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे हादसे की घटना से सजग हुई जिला पुलिस

 
Bikaner सवाईमाधोपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे हादसे की घटना से सजग हुई जिला पुलिस
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  हाई-वे पर हो रहे भीषण हादसे जनजीवन को थर्रा दे रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के सवाई माधोपुर से गुजरने वाले दिल्ली एक्सप्रेस हाई-वे पर हुए सड़क हादसे ने ऐसा ही आभास कराया। इस हादसे में छह जनों की मौत के बाद जिला पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस ने जिले से गुजर रहे एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और निगरानी दोनों बढ़ा दी है। वाहनों की गति सीमा पर लगाम लगाने के लिए स्पीडोमीटर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन उपकरणों की मदद से पुलिस हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास तो कर ही रही है, साथ ही तस्करों पर भी नकेल डालने की कोशिश में है। पुलिस की कोशिश है कि ओवरस्पीड के चालान बढ़ाए जाएं, ताकि लोग एक्सप्रेस वे पर नियंत्रित गति से ही चलें। गौरतलब है कि बीकानेर जिले में एक्सप्रेस-वे करीब 171 किलोमीटर होकर निकलता है।

जिले में यहां-यहां अस्थायी चेक पोस्ट

एक्सप्रेस-वे महाजन के जैतपुर, नापासर के नौरंगदेसर, कालू के कपूरीसर, लूणकरनसर के उच्छंगदेसर, नोखा के रासीसर एवं पांचू होकर जाता है। यहां प्रवेश व निकासी पॉइंट पर पुलिस निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा खाजूवाला के बेरियावाली तिराहा, सतासर, पूगल फांटा, हल्दीराम प्याऊ, कोलायत के नोखड़ा एनएच 11, बीकमपुर, गांधी प्याऊ, लूणकरनसर के अरजनसर एनएच 62, गारबदेसर, जैतपुर, श्रीडूंगरगढ़ के कितासर एनएच 11, आड़सर, नोखा के नागौर बॉर्डर, पांचू व कातर रोड पर भी पुलिस औचक रूप से अस्थाई नाके लगाकर गति नियंत्रण के सात ही बदमाशों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।

10 महीने में 13 हादसे, 19 की जान गई

वर्ष 2023 को आठ जुलाई को बीकानेर में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ने किया। एक्सप्रेस-वे संचालित होने के बाद से अब तक इस पर 13 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें 19 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 40 लोग घायल भी हुए हैं। जिले से गुजरते 171 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे पर सात जगह पर स्पीडोमीटर लगाए गए हैं। सात जगहों पर 19 सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।