Bikaner सड़कों पर जलभराव से परेशानी, आवागमन बाधित लगे जाम
गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग के अनुसार शाम करीब 4 से 6 बजे के बीच दो घंटे में 42 एमएम बारिश होना दर्ज हुई। इसके बाद भी रात 6 से 9 बजे तक कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। बारिश से तापमान में भी पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को 37.2 डिग्री रहा था। प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री भी बीकानेर में दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा।
रोड लाइट से गाय को लगा करंट
पवनपुरी में शनि मंदिर से पटेलनगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रोड लाइट के लोहे के पोल में करंट आने से उसकी चपेट में एक गाय आ गई। गाय की मौत हो गई और पोल भी गिर गया। लोगों ने बिजली कपनी, नगर निगम, यूआईटी और अधिकारियों को फोन किए। तब जाकर सार्वजनिक रोशनी की बिजली लाइन में आपूर्ति काटी गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सर्किल पर कुछ देर जाम लगाकर आक्रोश भी जताया। शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे है। मुय मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कों तक में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से परेशानी बढ़ गई।
चार जगह भेजी जेसीबी
वर्षा जलनिकासी के लिए नगर निगम ने चार स्थानों पर जेसीबी मशीनें भेजी। निगम भण्डार के अनुसार सूरसागर, सेटेलाइट अस्पताल के पास व पुलिस लाइन के पास जेसीबी मशीन भेजकर ब्लॉक नालों और चैबर खोलकर जल निकासी शुरू की। वहीं वार्ड संया तीन व उन्नीस में तीन स्थानों पर सीवर सक्शन मशीन भेजी गई।