Aapka Rajasthan

Bikaner सड़कों पर जलभराव से परेशानी, आवागमन बाधित लगे जाम

 
Bikaner सड़कों पर जलभराव से परेशानी, आवागमन बाधित लगे जाम
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  एक बार फिर मंगलवार को भादो में मेघ जमकर बरसे। शाम करीब 4 बजे आसमान में उमड़-घूमड़ कर काली घटाएं छाई। कुछ देर बाद ही तेज गर्जना के साथ बरसात शुरू हो गई। इस बीच बिजली चमकने और गिरने का तेज शोर लोगों को डराता रहा। रात 8 बजे के बाद भी बारिश का दौर चलता रहा। शहरी क्षेत्र में जैसलमेर मार्ग, श्रीगंगानगर और नोखा मार्ग पर कई जगह बरसात का पानी जमा हो गया। इससे वाहनों का जाम लग गया।शहर में पुरानी गिनाणी में एक बार फिर जलभराव से हालात बिगड़ गए। जूनागढ़ से लेकर नगर निगम तक मार्ग पर जलभराव से आवागमन ठप रहा। गंगाशहर, भीनासर और सुजानदेसर के कुछ मोहल्लों और गलियों में बरसाती पानी घरों में घुस गया। रेलवे स्टेशन के भीतर और बाहर पानी जमा हो गया। कोटगेट और केईएम रोड पर भी बरसात का पानी भरने से दुकानदारों को अपने घर लौटने में खासी परेशानी हुई।जैसलमेर मार्ग पर उरमूल सर्किल से एमएस कॉलेज पुलिया तक ज्यादा पानी भरने से हाइवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। वर्षा जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से पांच घंटे तक शहरवासी जलभराव की परेशानी से जुझते रहे।

गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार शाम करीब 4 से 6 बजे के बीच दो घंटे में 42 एमएम बारिश होना दर्ज हुई। इसके बाद भी रात 6 से 9 बजे तक कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। बारिश से तापमान में भी पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को 37.2 डिग्री रहा था। प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री भी बीकानेर में दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा।

रोड लाइट से गाय को लगा करंट

पवनपुरी में शनि मंदिर से पटेलनगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर रोड लाइट के लोहे के पोल में करंट आने से उसकी चपेट में एक गाय आ गई। गाय की मौत हो गई और पोल भी गिर गया। लोगों ने बिजली कपनी, नगर निगम, यूआईटी और अधिकारियों को फोन किए। तब जाकर सार्वजनिक रोशनी की बिजली लाइन में आपूर्ति काटी गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सर्किल पर कुछ देर जाम लगाकर आक्रोश भी जताया।  शहर की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे है। मुय मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कों तक में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से परेशानी बढ़ गई।

चार जगह भेजी जेसीबी

वर्षा जलनिकासी के लिए नगर निगम ने चार स्थानों पर जेसीबी मशीनें भेजी। निगम भण्डार के अनुसार सूरसागर, सेटेलाइट अस्पताल के पास व पुलिस लाइन के पास जेसीबी मशीन भेजकर ब्लॉक नालों और चैबर खोलकर जल निकासी शुरू की। वहीं वार्ड संया तीन व उन्नीस में तीन स्थानों पर सीवर सक्शन मशीन भेजी गई।