Aapka Rajasthan

Bikaner में डेंगू के 238 और मलेरिया के 42 मामले सामने आए

 
Bikaner में डेंगू के 238 और मलेरिया के 42 मामले सामने आए

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर जिले में डेंगू के अब तक 238 और मलेरिया के 42 केस अब तक रिपाेर्ट हाे चुके हैं। डेंगू में बीकानेर प्रदेश में टाॅप पर चल रहा है। बारिश के माैसम काे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सभी सरकारी अस्पतालाें के आउटडाेर में आने वाले राेगियाें में से 10 प्रतिशत की मलेरिया जांच कराने के आदेश दिए गए हैं।जिले में डेंगू के मरीज रिपाेर्ट हाेने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल उनके घराें तक पहुंचने लगे हैं। गुरुवार काे मूंडसर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता और आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव पहुंचे। उन्होंने घर तथा आसपास के 50 घराें में सर्वे कर एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों के बारे में बताया। हर घर में जल संरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में ड्रम पाए गए, जिन्हें मौके पर ही टेमीफोस से उपचारित कर ढक्कन लगवाए गए।

डिप्टी सीएमएचओ ने नापासर के सीएचएसी केंद्र प्रभारी डॉ दीपक मीणा को प्रतिदिन हो रही मलेरिया जांच रिपोर्ट की भी समीक्षा की और मलेरिया स्लाइड बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओपीडी में दिखाने आए मरीज के कम से कम 10% की मलेरिया स्लाइड सुनिश्चित बनाने के निर्देश सभी चिकित्सकों को दिए गए हैं, ताकि बुखार के मरीजों में से मलेरिया के केस पहचान किए जा सके।

कलेक्ट्रेट और स्वास्थ्य भवन में किया पायरेथ्रियम का छिड़काव

जिला मुख्यालय टीम द्वारा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट तथा स्वास्थ्य भवन परिसर में सघन एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां की गई। विशेष रूप से कोने-कोने में मच्छर रोधी पायरेथ्रियम का छिड़काव किया गया ताकि पूरी रात कार्यालय बंद रहने पर इसका असर भी दुगना हो सके। टीम द्वारा कार्यालय के सभी कूलरों की जांच की गई। साथ ही जगह-जगह लगे पालसियों के पानी को भी साफ किया गया। टीम में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, जावेद अली, रियाज अली, अबरार अहमद, अदनान भियानी, किशोर आदि शामिल रहे।