Aapka Rajasthan

Bikaner पदम स्मारक, डिजिटल लाईब्रेरी और संग्रहालय का हुआ लोकार्पण

 
Bikaner पदम स्मारक, डिजिटल लाईब्रेरी और संग्रहालय का हुआ लोकार्पण

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि शिक्षा वही सार्थक है जो लैंगिक विषमताओं को दूर करने वाली हो। उन्होंने कहा कि वही समाज तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ता है, जहां बालिकाओं को शिक्षा के अधिकाधिक अवसर मिलते हैं।

मिश्र ने सोमवार को ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में बीकानेर के नोखा में निर्मित प्रेरणालय 'पदम स्मारक', नवनिर्मित डिजिटल लाईब्रेरी, संग्रहालय, प्रतिमा लोकार्पण और बालिका विद्यालय शिलान्यास समारोह में जयपुर से वर्चुअल जुड़ते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी के लिए उपहार है। राज्यपाल ने कहा कि अपने लिए तो सभी कुछ करते हैं, लेकिन जीवन की सार्थकता इसमें है कि हम समाज के लिए समर्पण भाव रखते हुए कार्य करें। उन्होंने केन्द्र सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ को इस दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया। इससे पहले उन्होंने ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में प्रकाशित ग्रंथ का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके कुलरिया के पुत्र कानाराम, शंकर और धर्मचंद कुलरिया ने आभार जताया।