Aapka Rajasthan

Bikaner आज बारिश की उम्मीद नहीं, पारा 9 डिग्री गिरा, लोगों को राहत

 
Bikaner आज बारिश की उम्मीद नहीं, पारा 9 डिग्री गिरा, लोगों को राहत

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सोमवार को शहर का मौसम अचानक बदल गया। दोपहर बाद शहर में बारिश शुरू हो गई। शहर के बजरंग धोरा समेज ग्रामीण क्षेत्र के सुरदना, गीगासर, सलूंदिया में ओलावृष्टि हुई। पड़े हैं। करीब 40 मिनट तक धीमी गति से बारिश का दाैर चलता रहा। ऊपर से ठंडी हवा चली ताे गर्मी से राहत मिली। शाम 6 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश और तेज हवाओं के कारण 3 घंटे में पारा 9 डिग्री गिर गया। दाेपहर ढाई बजे तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था, शाम 6 बजे तापमान 33 डिग्री रह गया। हालांकि बारिश के बाद जब हवा थमी ताे हलकी उमस बढ़ी। उमस के कारण रात तक भी बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है। न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शाम 6 बजे तक 13 एमएम बारिश दर्ज की गई। अब माैसम साफ रहेगा। 14 से जाे लू का दाैर शुरू हाेना था वाे अब बारिश के कारण 15 से शुरू हाेगा। दिन का पारा 44 डिग्री और रात का 31 डिग्री सेल्सियस पार हाेगा। बारिश के बाद मंगलवार काे निकलने वाली धूप और ज्यादा परेशान कर सकती है। उमस बढ़ेगी।

हाइवे से लेकर मोहल्लों तक जाम के हालात

हल्की बारिश में ही हाइवे समेत आधे शहर में जाम लग गया। सड़कें लबालब हाे गई। एमएम हाॅस्पिटल रोड पर पाइप लाइन के गड्‌ढे में पीएचईडी के जेईएन की गाड़ी फंस गई। कुछ देर बाद पीएचईडी की ही दूसरी महिला जेईएन की गाड़ी भी वहीं फंस गई।  श्रीगंगानगर चाैराहे से डूडी पेट्राेल पंप तक जलभराव के कारण जाम लग गया। स्पोर्ट्स स्कूल के सामने और श्रीगंगानगर चाैराहे पर भी यही हालात रहे। जूनागढ़ से नगर निगम के बीच सड़क फिर लबालब हाे गई। गिन्नाणी के माताजी मंदिर के पास घुटने तक पानी जमा हाे गया।

कोटगेट क्रॉसिंग गेट में मिट्‌टी और पानी घुसा, तीन घंटे बंद रही क्रॉसिंग

सोमवार को अचानक हुई बारिश के साथ बही मिट्टी और पानी क्रॉसिंग खुलने वाले स्थान पर भर गया। इसके कारण गेट खुल नहीं पाया। शाम को पांच बजकर पैंतीस मिनट पर बंद हुए क्रॉसिंग का गेट तीन घंटे तक नहीं खुला। इसके कारण कोटगेट से आने वाले यातायात को सांखला फाटक की ओर डायवर्ट किया गया। बारिश के दौरान साढ़े आई ट्रेन के कारण क्रॉसिंग बंद किया गया था। इसके बाद क्रॉसिंग खुली ही नहीं। काफी मशक्कत के बाद भी क्रॉसिंग गेट नहीं ​खुलने से रेलवे के सेफ्टी और सिग्नल डिपार्टमेंट ने तत्काल गेट बंद की परमिशन लेकर वहां काम शुरू किया। इस दौरान तीन घंटे तक लोगों को सांखला फाटक से ही निकलना पड़ा। तीन घंटे के दौरान सांखला रेलवे फाटक भी ट्रेनों की आवाजाही के कारण बंद रहा। रात आठ बजकर 20 मिनट पर गेट को सही करके खोला गया। इस दौरान फड़बाजार प्वाइंट से लेकर केईएम रोड तक और रेलवे स्टेशन पर होटल जोशी के आगे तक जाम लगा।