Aapka Rajasthan

Bikaner नगर निगम की नयी पहल, अब हाथी, घोड़े सहित कई पशुओं की तस्वीरों से बढ़ेगी स्वच्छता रैंकिंग

 
Bikaner नगर निगम की नयी पहल, अब हाथी, घोड़े सहित कई पशुओं की तस्वीरों से बढ़ेगी स्वच्छता रैंकिंग

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, शहर की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए नगर निगम बीकानेर ने अनूठा प्रयोग किया है। निगम ने सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर हाथी, घोड़ा, ऊंट, हिरण, मोर, तोता आदि जानवरों व पक्षियों के चित्र बनवाने शुरू किए है। इनके माध्यम से निगम ने शहर के सौन्दर्यकरण की कोशिश की है।साथ ही आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास भी है। इसके साथ ही बीकानेर की सार्वजनिक दीवारों को राजस्थान के पारंपरिक जीवन की झलक दिखाने वाले चित्रों से भी सजाया जाएगा। निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधार के लिए इस कार्य पर 15 लाख रुपए खर्च करना स्वीकृत किया है। यह कार्य सितंबर तक पूरा हो जाएगा।

यहां उकेरे चित्रव स्वच्छता संदेश

बीकानेर शहर में चित्र उकेरने व संदेश लिखने के कार्य के तहत दीनदयाल सर्किल के पास अम्बेडकर भवन, महारानी कन्या स्कूल की दीवार, आर्मी कैम्पस की चारदीवारी व सरकारी कार्यालय, सरकारी इमारत और मुख्य मार्गों के दोनों तरफ की दीवारों पर चित्र बनाने शुरू किए है। निगम की एसबीएम शाखा प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि स्वच्दता के संदेश व चित्रों से सजाने पर आमजन में स्वच्दता के प्रति जागरूकता पैदा होगी।

पारंपरिक जीवन व प्रकृति की सुंदरता

राजस्थान के पारंपरिक जीवन को दर्शाते पणिहारी, पशु व पक्षी प्रेम, प्रकृति की सुंदरता, दैनिक दिनचर्या, हाथी, घोड़ा, बकरी, ऊंट, तोता, मोर, शेर, हिरण, राजस्थानी पहनावा में महिला व पुरुष, कचरा पात्र, सफाई कार्य, नृत्य करती महिलाओं के चित्र शामिल है।

साल दर साल गिर रही स्वच्छता रैंकिंग

बीकानेर शहर की स्वच्छता रैंकिंग चार साल से लगातार गिर रही है। वर्ष 2021 में यह 239 वें स्थान पर थी। वर्ष 2022 में शहर की स्वच्छता रैंकिंग 285 वें पायदान पर पहुंच गई। वर्ष 2023 में बीकानेर स्वच्छता रैंकिंग में देश के 446 शहरों में 342वें स्थान पर रहा।