Bikaner भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी, जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण

4 करोड़ और लोगों को उड़ान से जोड़ेंगे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस साल में हवाई सेवाओं के विस्तार के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। देश डोमेस्टिक हवाई सेवा क्षेत्र में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। उड़े देश का हर नागरिक ध्येय के साथ उड़ान योजना शुरू की। इसके तहत डेढ़ करोड़ लोग देश में हवाई सेवा के माध्यम से उड़ान भर रहे हैं। केन्द्रीय बजट में रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 120 नए हवाई अड्डे विकसित करने की घोषणा की गई है। इसके बाद उड़ान योजना के तहत 4 करोड़ हवाई सेवा कर सकेंगे।
मंत्री फिर बोले... जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू करने की बात कही। दिवाली पर भी ऐसी ही घोषणा की थी, इस सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि थोड़ा लेट हुआ है, लेकिन वंदे भारत बीकानेर को शत प्रतिशत मिलगी। ज्ञात रहे कि केन्द्रीय मंत्री कई बार वंदेभारत ट्रेन की घोषणा कर चुके है लेकिन, वंदे भारत ट्रेन का संचालन बीकानेर मंडल के किसी भी स्टेशन से नहीं हो सका है। अब फिर घोषणा से उमीद बंधी है।