Aapka Rajasthan

Bikaner जाखासर निर्माणाधीन जीएसएस पर चल रहा किसानों का धरना आश्वासन के बाद समाप्त

 
Bikaner जाखासर निर्माणाधीन जीएसएस पर चल रहा किसानों का धरना आश्वासन के बाद समाप्त

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर क्षेत्र के गांव जाखासर में निर्माणाधीन 132 केवी जीएसएस पर चल रहा किसानों का धरना 65 दिन बाद गुरुवार को समाप्त हुआ। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि गुरुवार को विद्युत प्रसारण निगम के एससी भीखाराम, एईएन राजेश शर्मा, जेईएन अमित भाटिया, निर्माण कपनी अशोका बिल्डकान के अधिकारी पंकज कुमार आदि ने किसानों से वार्ता की एवं धरने के बाद कार्य में लाई गई प्रगति भी बताई। अधिकारियों ने कार्य में और गति लाने एवं आगामी 25 सितबर तक जीएसएस शुरू कर देने का वायदा किया गया व धरना समाप्त करने का आग्रह किया। इस पर किसानों ने संतोष जाहिर करते हुए धरना समाप्त कर दिया। जाखड़ ने बताया कि किसानों ने 25 सितबर तक जीएसएस शुरू नहीं होने पर पुन: उग्र आंदोलन की चेतावनी भी विद्युत निगम एवं कपनी के अधिकारियों को दी है। इस दौरान सुरजाराम सियाग, मल्लाराम सारण, गुलाब सिंह, समुंद्र राम सियाग, चेतन राम सुथार, रेवंत राम, कालूराम मेघवाल, कालूराम सिहाग, मनफूल, रामरतन, हरचंदराम, नारायणराम, पेमाराम सियाग, भागुराम रेवाड़, मानकचंद, कुनाराम सियाग, ओमप्रकाश नाई, आशु राम नाई आदि मौजूद रहे। जाखड़ ने बताया कि यह जीएसएस अप्रेल 2021 में स्वीकृत हुआ और निर्माण भी तभी शुरू हो गया था, लेकिन निर्माण में अत्यंत धीमी गति के कारण इस क्षेत्र के किसानों को बिजली की समस्याएं झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। कपनी द्वारा कार्य पूर्ण करने में गति नहीं लाने पर किसानों ने आंदोलन का रूख किया था।

कृषि विभाग के सहायक निदेशक रघुवर दयाल सुथार और कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत ने कृषि उप जिला के कृषि पर्यवेक्षक मुयालयों का औचक निरीक्षण किया। सारस्वत ने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से प्रत्येक गुरुवार को कृषि पर्यवेक्षकों को मुयालय पर उपस्थित रहकर कार्य करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सप्ताह के अन्य कार्य दिवस में कृषि पर्यवेक्षक की तरफ से क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाता है। गुरुवार को विभागीय अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बाना, रीड़ी, धर्मास, इंदपालसर सांखलान आदि ग्राम पंचायतों पर कृषि पर्यवेक्षक मुयालयों का निरीक्षण कर निर्देश दिए। इस दौरान टीम ने डीएपी खाद विक्रेताओं के स्टॉक का भी वेरीफिकेशन किया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़, मुरारी शर्मा आदि साथ रहे।