Bikaner 2711 किसानों को मूंगफली खरीद के टोकन जारी
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित करने का असर राजफैड पर हुआ है। राजफैड की ओर से मूंगफली विक्रय के लिए अब तक 2711 टोकन किसानों को जारी किए है।साथ ही खरीद केन्द्रों पर बारदाना व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की है। राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि मूंगफली की खरीद 18 नवम्ब्र से 90 दिन के लिए शुरू की गई है। जिले की दस क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अंतर्गत 25 खरीद केन्द्र स्वीकृत है। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था कर दी गई है। नैफेड कलकत्ता के माध्यम से बारदाना की आपूर्ति की जा रही है। मूंगफली का भंडारण केन्द्रीय भंडारण निगम के गोदामों में किया जा रहा है। तहसील स्तर पर क्रय विक्रय सहकारी समितियों और ग्राम विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है।
क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि राजफैड जयपुर की ओर से 2711 किसानों को मूंगफली खरीद के लिए दिनों का आवंटन किया गया है। प्रत्येक किसान से 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जाएगी। सरकारी खरीद में गुणवत्ता को लेकर मापदंड तय किए गए है। किसानों की मदद के लिए राजफैड ने हेल्प लाइन नम्बर 18001806001 जारी किया है।किसान खरीद संबंधी जानकारी इस नम्बर से भी प्राप्त कर सकते है।