Aapka Rajasthan

Bikaner अंतरराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

 
Bikaner अंतरराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रात्रि को घरों में घुसकर नकबजनी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को ट्रेस आउट कर एक आरोपी को गिरतार किया है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि परिवादी रामलाल छंगाणी पुत्र जगदीश प्रसाद व परिवादी चुन्नीलाल पुत्र मोहनलाल निवासी कालूबास ने 21 अप्रेल रात्रि में मकानों से जेवरात व नकदी चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दी थी। इस पर प्रकरण की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सुपुर्द की गई। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण व सीओ निकेत पारीक के सुपरविजन में टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की गई। तकनीकी अनुसंधान सहित अन्य सभी जांच कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने के आरोपी संजय पुत्र नॉन्चाराम बावरी निवासी काठेमहा पंजाब को ट्रेस कर गिरफतार किया गया। आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर है व आरोपी से सोने- चांदी के जेवरात की बरामदगी भी की जा चुकी है।

गिरोह का सदस्य

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि गिरतार आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है और आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों में भी प्रकरण दर्ज है। आरोपी आदतन व शातिर नकबजन है, जो अपने सदस्यों के साथ मिलकर रात्रि में बन्द घरों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी के साथ दूसरे साथी भी नामजद किए गए है। पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।  टीम में थानाधिकारी इंद्रकुमार, हेड कांस्टेबल देवाराम, कांस्टेबल नरेंद्रसिंह, अनिल व महेश शामिल रहे। इसमें साइबर सेल व श्रीगंगानगर सादुलशहर थाना के उप निरीक्षक हंसराज की विशेष भूमिका रही।