Aapka Rajasthan

Bikaner सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4242 प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

 
Bikaner सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 4242 प्रिंसिपल, शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर प्रदेशभर के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल को नए सेशन से पहले प्रिंसिपल मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023 तक की पदोन्नति के बाद काउंसलिंग के लिए सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है, जिसके आधार पर नए प्रमोटेड प्रिंसिपल पोस्टिंग के लिए अपनी वरीयता दे सकेंगे।माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सीनियरिटी लिस्ट में चयनित 4 हजार 242 प्रिंसिपल को अलग-अलग वरीयता नंबर दिए गए हैं। अब काउंसलिंग में ये टीचर इसी आधार पर वरीयता भी दे सकेंगे। वरीयता के आधार पर ही पोस्टिंग के लिए पहले स्थान दिया जाएगा। राज्य स्तर पर बनी इस सीनियरिटी लिस्ट के आधार पर जिलों में पोस्टिंग होगी। वरीयता में प्रिंसिपल भले ही एक नंबर पर हो लेकिन वो अपने जिले के स्कूल का ही चयन करता है। ऐसे में जिला स्तर पर अपनी वरीयता के आधार पर प्रिंसिपल को पसंदीदा स्कूल मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल सभी प्रिंसिपल को उनके पूर्व पद पद पर ही कार्यभार ग्रहण के आदेश दिए गए हैं। नए सिरे से काउंसलिंग होने के बाद इन्हें नए पदस्थापन आदेश मिल सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान स्कूल के नाम सिलेक्शन लिस्ट में होंगे। उन्हीं का चयन किया जा सकेगा। हर बार की तरह इस बार भी सभी स्कूल ओपन नहीं होंगे। जिन स्कूल में विभाग को पहले प्रिंसिपल भेजने हैं, उन्हें ही ओपन किया जा सकेगा। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि विभाग सभी स्कूल ओपन नहीं करता है, जिससे टॉप वरीयता के बाद भी टीचर को अपने नजदीकी स्कूल नहीं मिल पाते।