Bikaner गोगामेड़ी हत्याकांड में रोहित गोदारा गैंग के 85 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान की बीकानेर पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह 5 बजे पुलिस की 190 टीमों ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के घर समेत 460 जगहों पर छापेमारी की. टीम में 550 पुलिसकर्मी शामिल थे. इस कार्रवाई के दौरान तीस हजार रुपये के इनामी बदमाश रोहित गोदारा समेत 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 19 स्थाई वारंटी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोहित गोदारा सहित अन्य हार्डकोर अपराधियों और उनके गुर्गों के घरों पर छापेमारी की. सुबह 10 बजे तक टीमें 460 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी थीं। जो लोग पकड़े गए हैं उन पर कई आपराधिक गतिविधियों का आरोप है. इसके साथ ही तीस हजार रुपये के इनामी अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है.
लूणकरनसर थाना अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम रोहित गोदारा के गांव कपूरीसर भी पहुंची. रोहित के घर की जांच की गई, लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. काफी समय से रोहित अपने घर नहीं आया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम खुद अपनी टीम के साथ सुबह पांच बजे ही छापेमारी के लिए निकल पड़ीं. इस दौरान चार जगहों पर छापेमारी की गयी. सुबह-सुबह एसपी को अपने आवास पर देख अपराधियों और बदमाशों के होश उड़ गये. इस कार्रवाई में एसपी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण, अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार व सभी सीओ शामिल थे. रात में ही सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया।
पुलिसकर्मी एसपी कार्यालय पहुंचे
सुबह चार बजे पुलिसकर्मी एसपी कार्यालय के सामने एकत्र हुए। पुलिस अधिकारी व सिपाही अपने-अपने थानेदारों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां से सभी को प्लान दिया गया कि किसे कहां जाना है।
गोगामेड़ी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली
लूणकरनसर थाना क्षेत्र के कपूरीसर गांव निवासी रोहित गोदारा ने हाल ही में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों की धरपकड़ शुरू कर दी. बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के गुर्गों का डोजियर तैयार कर लिया है. उसी के आधार पर सोमवार को गिरफ्तारी की गयी.
