Aapka Rajasthan

Bikaner गैंगस्टरों के सोशल मीडिया हैंडलर पुलिस के रडार पर, कड़ी नज़र

 
Bikaner गैंगस्टरों के सोशल मीडिया हैंडलर पुलिस के रडार पर, कड़ी नज़र 
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट को ऑपरेट करने वाले पुलिस के निशाने पर हैं। जिला पुलिस ने गैंगस्टर के सोशल मीडिया एकाउंट ऑपरेट करने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की शुरुआत की है। इसी कड़ी में फलौदी पुलिस ने बीकानेर पुलिस के इनपुट पर गैंगस्टर के एकाउंट को ऑपरेटर करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बीकानेर पुलिस 470 लोगों को चिन्हित कर चुकी है, जिनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी है। जिला पुलिस की मानें, तो जय बालकरी, गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार, संपत नेहरा के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट लगातार अपलोड की जा रही हैं। पिछले दो-तीन साल से लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, 007 गैंग, सोपू गैंग सहित अन्य गैंगों के गुर्गों के कारण प्रदेश में भय का माहौल बन रहा है। इतना ही नहीं, जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड, सीकर के पलसाना में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में गैंगस्टरों के नाम से पोस्ट डाली गईं।

अपराध-दर-अपराध

वर्ष, 22 से वर्ष 23 में बीकानेर रेंज के तीन जिलों में फायरिंग और फिरौती की 36 वारदातों को बदमाशों ने अंजाम दिया। 95 बदमाश सलाखों के पीछे पहुंचे। गैंगस्टरों व गुर्गों ने व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों से 29 करोड़ 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी। बीकानेर पुलिस की साइबर सेल ने गैंगस्टर रोहित से सीधे संपर्क वाले 43 युवाओं को चिन्हित किया।  बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पुलिस ने 25 हार्डकोर बदमाशों को चिन्हित किया। उनकी संपत्ति का ब्यौरा तैयार किया। चार बदमाशों के रिश्तेदारों की संपत्ति पर कार्रवाई की।

साइबर सेल ने 12 हजार 653 फॉलोअर्स को हटवाया।

गैंगस्टर रोहित व उसके गैंग के सदस्यों का गुणगान करने वाले 63 व्यक्तियों के खिलाफ 107-116 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई। गैंगस्टर गोदारा व उसकी गैंग से संचालित 19 सोशल मीडिया अकाउंट डिलिट करवाए गए। 50 हजार 455 फॉलोअर्स हटवाए गए। गैंगस्टर रोहित उर्फ रावताराम गैंग से जुड़े या उसे फॉलो करने वाले पुलिस के राडार पर हैं। 470 युवा चिन्हित हैं। गैंगस्टरों को फॉलो करने वालों के खिलाफ 151 के बजाय आपराधिक प्रकरण दर्ज करना शुरू किया। यह मॉडल अब पूरे प्रदेश में अपनाया जा रहा है।