Bikaner स्थापना दिवस 9 को, प्रतिभाओं का होगा सम्मान
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकाणा अपना 537वां स्थापना दिवस 9 मई को मनाने जा रहा है। शहर के स्थापना दिवस मनाने के लिए 7 संगठनों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन, राव बीकाजी संस्थान और लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के साथ मिलकर कार्यक्रम करेगा। वहीं देवस्थान विभाग की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करवाई जाएगी। इसके अलावा राजस्थानी साफा, पाग-पगड़ी, कला-संस्कृति संस्थान एवं थार विरासत की ओर से 3 से 5 मई तक चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
वहीं विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान की ओर से 6 से 8 मई तक आयोजन किया जाएगा। नगर स्थापना दिवस पर बीकानेर के ऐतिहासिक स्मारकों और मुख्य स्थलों पर रंगोली सजाई जाएगी। इसके अलावा देश विदेश में शहर का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों का बीकानेर रॉयल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में 9 मई को बीआईटीओ और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामपुरिया हवेली स्थित भंवर निवास में ‘हरख बीकाणा’ कार्यक्रम होगा। भंवर निवास में नगर स्थापना दिवस पर हरख बीकाणा कार्यक्रम 9 मई को होगा नगर स्थापन दिवस पर 9 मई को दोपहर 2 बजे बीकानेर इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी आर्गेनाइजेशन और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामपुरिया हवेली स्थित भंवर निवास में ‘हरख बीकाणा’ कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृषणी, एसपी तेजस्वनी गौतम और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित होंगे।
अध्यक्षता सुनील रामपुरिया करेंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली और अक्षय आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासन और मौजीज लोगों के बीच बीकानेर के विकास पर संवाद होने के साथ सभी मिलकर केक काटा जाएगा। जांगल प्रदेश चंदा महोत्सव समिति बना रही चंदे बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर जांगल प्रदेश चंदा महोत्सव समिति द्वारा चंदे बनाए गए हैं। इन चंदों को शुक्रवार को सृजन सदन में प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। मोना सरदार डूडी ने बताया कि प्रदर्शनी में इस बार चंदों पर उस्ताकला, चाइनीज डोर, शहर की हवेलियां, महाराजा गंगासिंह, राजा और महाराजाओं की वंशावली, प्राकृतिक सौंदर्य, दहेज प्रथा, बाल विवाह, चंद्र यान, राम मंदिर आदि के चित्र बनाए जाएंगे। क्रम में जांगल प्रदेश चंदा महोत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद पुरोहित ने बताया कि 537वें स्थापना दिवस पर बीकानेर रियासत की परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा।
7 को चंदा महोत्सव होगा जिला प्रशासन द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर पर्यावरण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 मई को शाम 5:30 बजे से चंदा महोत्सव तथा 8 मई को शाम 7:30 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। दोनों कार्यक्रम लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में होंगे। नगर स्थापना दिवस के अवसर पर देवस्थान विभाग द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। 9 मई को सुबह होगा बीकाजी प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 8 मई तक महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 7 मई को शाम 4:30 बजे महारानी सुदर्शना कलादीर्घा में ही संगोष्ठी होगी। इसी शृंखला में 8 मई को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन और मुशायरा तथा 9 मई को स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर पूजा अर्चना तथा मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
