Bikaner आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर अनुसंधान केंद्र में मरीज की मौत से परिजन नाराज
बीकानेर न्यूज़ डेस्क , पीबीएम हाॅस्पिटल के आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर रिसर्च सेंटर में गुरुवार काे एक मरीज की मृत्यु काे लेकर हंगामा हाे गया। रेजीडेंट डाॅक्टर के साथ धक्का-मुक्की तक हाे गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस माैके पर पहुंची और एक युवक काे पकड़ कर ले गई। जानकारी के अनुसार रानी बाजार निवासी 22 वर्षीय युवक ब्लड कैंसर (एएमएल) से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने पर उसे पांच सितंबर काे ऑन्काेलाॅजी आईसीयू में भर्ती किया गया था। मेडिकल ऑन्काेलाॅजी एचओडी डाॅ. सुरेंद्र बेनीवाल और डाॅ. पंकज टांटिया की देखरेख में युवक का उपचार चल रहा था।उपचार के चलते गुरुवार दाेपहर उसने दम ताेड़ दिया। मृतक का चचेरा भाई उसी दाैरान हाॅस्पिटल पहुंचा। भाई काे मृत अवस्था में देख मौजूद डॉक्टर से भिड़ गया । वह ड्यूटी पर माैजूद रेजीडेंट डाॅ. राहुल यादव से उलझ गया। प्राचार्य ने एसएचओ को पत्र भेजकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
रेजीडेंट डाॅक्टराें ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा
पीबीएम हाॅस्पिटल में एक बार फिर रेजीडेंट डाॅक्टर पर हमला हाे गया। इस बार घटना कैंसर हाॅस्पिटल में हुई। अपनी सुरक्षा काे लेकर चिंतित रेजीडेंट डाॅक्टर्स मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. गुंजन साेनी से मिले। उन्हाेंने नाराजगी जताते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और आराेपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस पर प्रिंसिपल ने कैंसर अस्पताल से रिपाेर्ट मंगवाकर सदर थाना एसएचओ काे पत्र लिखकर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने काे कहा है। हालांकि ऐसे मामलाें में अक्सर पीड़ित पक्ष से ही मुकदमा दर्ज कराने काे कहा जाता है। माना जा रहा है कि काेलकाता कांड के बाद मेडिकल काॅलेज प्रशासन ऐसे मामलाें काे लेकर गंभीर हाे गया है।
डाॅक्टर बाेले-युवक के सबसे खतरनाक ब्लड कैंसर था
कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. पंकज टांटिया ने बताया कि युवक को सबसे खतरनाक ब्लड कैंसर (एएमएल) से पीड़ित था। इसके मरीज ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाते। उसका लंबे समय से उपचार चल रहा था। परिजनाें काे स्थिति की जानकारी थी, लेकिन उसका भाई भावुक हाे गया। मेडिकल ऑन्काेलाॅजी हेड डाॅ. सुरेंद्र बेनीवाल का कहना है कि एक बार समझाने पर युवक चला गया था, लेकिन दूसरे ही पल वह वापस लाैट आया और धमकियां देने लगा।
प्रिंसिपल ने कहा- एसपी से 16 सशस्त्र गार्ड मांगे
मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. गुंजन साेनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक काे पत्र लिखकर पीबीएम हाॅस्पिटल में महिला डाॅक्टराें की सुरक्षा काे देखते हुए 16 सशस्त्र गार्ड मांगे हैं। उन्हाेंने बताया कि नगर निगम ने 50 एलईडी लाइटें देने की मंजूरी दे दी है। जल्दी ही उन्हें लगाने का काम शुरू हाे जाएगा। सीसीटीवी कैमराें के लिए टेंडर 11 सितंबर काे खुलेगा। उसके बाद फर्म फाइनल हाेने पर कैमरे लगाने का काम शुरू हाेगा। इसमें अभी एक महीना और लग सकता है।