Aapka Rajasthan

Bikaner पुलिस की आड़ लेकर बदमाश कर रहे अभिभावकों से उगाही

 
Bikaner पुलिस की आड़ लेकर बदमाश कर रहे अभिभावकों से उगाही

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, ठगों और बदमाशों ने आम जन से धन उगाही का अब नया तरीका खोज लिया है। ऐसे बदमाश अब खुद को पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बताकर, डीपी में पुलिस की वर्दी वाली फोटो लगा कर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। अब इनके निशाने पर दूसरे जिलों या राज्यों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक हैं। बदमाश अभिभावकों को फोन कर कहते हैं कि आपके बच्चे ने अमुक कांड कर दिया है। अथवा उसका एक्सीडेंट हो गया है। बेटियों के मामले में उसके अपहरण आदि का झांसा देकर अभिभावकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।

क्राइम बांच का नाम लेने से भी नहीं हिचकते

ठग अक्सर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बच्चों के अभिभावकों को फोन कर बच्चों को फंसाने की धमकी देकर ठगी कर रहे हैं। पिछने चार महीनों में जिला पुलिस के पास 20-25 से ज्यादा ऐसी शिकायतं पहुंची हैं। अधिकतर मामलों में ठग अभिभावकों को स्कूल, कोचिंग या कॉलेज टाइम में फोन कर रहे हैं। जबकि बच्चा उनके उनके संपर्क में नहीं होता। ऐसे में अभिभावक डर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हालांकि जिले में अभी तक ठगों की ओर से ऐसे प्रयास के भले ही कई मामले सामने आए हैं, लेकिन उनके कामयाब होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

अलर्ट रहने की अपील

पुलिस के मुताबिक, ऐसी ठगी की कोशिशों के शिकार लोगों ने ऑनलाइन 1930 नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। लोग ऐसे मामलों में अक्सर देरी कर जाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। जैसे ही उन्हें ऐसी कोई कॉल आए, वे 1930 नंबर पर सूचित करें। बीकानेर साइबर थाना निरीक्षक गोविन्द व्यास ने कहा, ठग जालसाजी के नित नए प्रयोग कर रहे हैं। फर्जी काल आने पर उसकी तस्दीक करें और निकटतम थाने या साइबर थाने में सूचना दें। पहले पूरी बात समझ लें। किसी को भी पैसे तो किसी भी सूरत में न दें।

स्कूल से हो रहा डेटा लीक

जिन बच्चों के अभिभावकों के पास ठगों के फोन आए। उनके बच्चे दूसरे शहरों में नीट, पीएमटी, सीए, आरएएस सहित अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह बच्चे अधिकांशत: शहर के निजी स्कूलों के हैं। जो यहां से पढ़ाई के बाद कहीं और चले गए हैं। उनके पास भी फोन किए जा रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कूल या कोचिंग संस्थान अथवा कॉलेज से डेटा लीक हुआ है।