Aapka Rajasthan

Bikaner भीषण गर्मी में भी जोधासर में पुजारी जीतनाथ 10 दिन से कर रहे हैं पंच धूनी तपस्या

 
Bikaner भीषण गर्मी में भी जोधासर में पुजारी जीतनाथ 10 दिन से कर रहे हैं पंच धूनी तपस्या

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर पश्चिमी राजस्थान में इन दोनों भीषण गर्मी से लोग से परेशान है और बचाव के लिए पंखे, कूलर व एयर कंडीशनर का सहारा लेकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वही ठीक इसके विपरीत पूगल तहसील के गांव जोधासर (डेली तलाई) में पुजारी जीतनाथ एक जून से प्रति दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भरी दोपहरी में चारों तरफ पांच धूणे जलाकर बीच में रोजाना 2 घंटे कठिन तपस्या कर रहे हैं। यह तपस्या 21 जून तक जारी रहेगी। पुजारी की तपस्या की बात सुनकर आसपास के लोग उनके दर्शनार्थ वहां पहुंचकर तपोभूमि की परिक्रमा लगाकर नोरतानाथ महाराज का जयकारा लगा रहे हैं।

समाजसेवी खींवसिंह मैकरी ने बताया कि जोधासर की नोरता नाथ महाराज की जीवित समाधि के पास स्थित तपोभूमि में वर्तमान पुजारी जीतनाथ महाराज प्रतिदिन 2 घंटे की कठिन तपस्या कर रहे हैं। 21 जून शाम को जागरण का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जोधपुर फलसूंड के जोगराज सिंह जोधा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

कोलायत के जोगणिया का बाला मठ के महंत योगी दर्शन नाथ महाराज भी अपना आशीर्वाद प्रदान करने कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मैकेरी बताया कि तपस्या के दौरान साधु द्वारा हाथ पैर हिलाना तो दूर की बात है, सांस लेना तक भी महसूस नहीं हो रहा है। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने को लेकर जोधासर, डेली तलाई, पार्वती तलाई व रामड़ा सहित आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना योगदान दे रहे हैं।