Bikaner डेंगू के मामलों में जिला शीर्ष पर, मलेरिया ने बाड़मेर को जकड़ा
बीकानेर डेंगू में सबसे आगे, 229 मरीज रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 50 जिलों में डेंगू के सर्वाधिक रोगी बीकानेर में सामने आए हैं। बीकानेर में इस साल 31 अगस्त तक 229 डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि अभी तक मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिले में मलेरिया के जरूर 42 रोगी सामने आए हैं।
बाड़मेर मलेरिया में सबसे ऊपर
प्रदेश में मलेरिया के सबसे ज्यादा रोगी बाड़मेर जिले में सामने आए है। बाड़मेर में इस साल मलेरिया के 191 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। जबकि डेंगू के 25 रोगी सामने आए है। पास के जैसलमेर में जिले में डेंगू का एक भी रोगी सामने नहीं आया है। जोधपुर ग्रामीण जिले में दो रोगी सामने आए हैं।
टीमों को मैदानमें उतारा
मलेरिया एवं डेंगू रोगियों के चिन्हित करने के लिए नर्सिंग कॉलेजों के 200 विद्यार्थियों एवं 73 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर को फील्ड में लगाया है। ये घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का सर्वे कर रहे हैं। इस आधार पर इलाज शुरू किया गया है। एंटी लार्वा की गतिविधियां भी शुरू कर दी गई है।इस समय बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इस पानी पर मलेरिया एवं डेंगू के मच्छर लार्वा देकर वंशवृद्धि कर रहे है। साथ ही कूलरों की नियमित सफाई नहीं होने से इनमें भी मच्छरों के लार्वा उत्पन्न हो रहे हैं। मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को ढक कर रखें और सोते समय भी कपड़ा ओढ़कर सोएं। मेलोें का मौसम भी आ गया है। पैदल यात्री खुले में रास्ते में रात्रि विश्राम करते हैं। ऐसे में वह मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को ढक कर रखें। जल भराव वाले स्थान के आस-पास नहीं रुकें। बुखार होने पर रक्त की जांच जरूर करवा लें।