Bikaner आर्मेनिया में तिरंगा लहराने वाले कूडो खिलाड़ी का जिला करेगा स्वागत, वीडियो में देखें इंदिरा गाँधी नहर का इतिहास
बीकानेर न्यूज़ डेस्क , बीकानेर एशियाई देश येरीवन आर्मेनिया में 16 से 23 अक्टूबर तक संपन्न होने वाली कूडो की अंतरराष्ट्रीय यूरोप एशिया चैंपियनशिप में भारत देश के कूडो खिलाड़ियों 13 मेडल्स जीतकर इतिहास रचा। इसमें बीकानेर के खिलाड़ी चिरंजीवी तिवाड़ी ने 16 से 19 आयु वर्ग और 270 पीआई कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। चिरंजीवी 25 अक्टूबर को को बीकानेर पहुंचेंगे। बीकानेर पहुंचने पर उसका स्वागत किया जाएगा।
बीकानेर के टेक्निकल डायरेक्टर प्रीतम सैन ने बताया कि जूनियर व सीनियर मेल, फीमेल वर्ग भारत वर्ष से 24 कूडोकाजो ने येरिवन आर्मेनिया मे आयोजित यूरेशिया कप में कूडो इंडिया के हेड कोच हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्रोंज सहित 13 मेडलों पर कब्जा कर इतिहास रचा है, जिसमें बीकानेर के कूडो फाइटर चिरंजीव तिवाड़ी ने 16-19 आयु वर्ग +270 पीआई कैटेगरी में सिल्वर मैडल जीता है, चिरंजीव तिवाड़ी ने आर्मेनिया में तिरंगा लहरा कर न केवल बीकानेर, राजस्थान बल्कि पूरे देश को गौरवान्तित किया है। कूडो एसोसिएशन आफ राजस्थान (कार) की सचिव सोनिका सैन ने बताया कि भारत की जीत से सर्वाधिक 5 पदकों का योगदान देने वाले राजस्थान के लड़ाकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, खेल भावना व उनके प्रशिक्षकों के समर्पण एवं कड़ी मेहनत को दर्शाता है। इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चिरंजीव तिवाड़ी को प्रीतम सैन ने विशेष ट्रेनिंग दी। सोनिका सैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता चिरंजीव तिवाड़ी 25 अक्टूबर को बीकानेर आएंगे।