Bikaner डेंगू गया नहीं, एलर्जी, सांस लेने में दिक्कत और सर्दी-खांसी ने किया हमला
Oct 25, 2024, 16:09 IST
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर डॉक्टर साहब रात को सांस तेज हो जाता है... सूखी खांसी भी नही रुक रही है। सीने में जड़कन होने से रात भर बैचेनी रहती है। बार-बार खांसी आने से बलगम भी आने लगा है।ऐसी शिकायतों से इस समय पीबीएम अस्पताल का श्वास रोग विभाग लगभग हर दूसरे-तीसरे मरीज से दो-चार हो रहा है। ऐसी शिकायतों में गत एक पखवाड़े से तेजी आई है। श्वसन रोग विभाग में इस समय सुबह से दोपहर तीन बजे तक मरीजों की कतार लगी रहती है। अधिकांश रोगी एलर्जी, सांस एवं सर्दी-जुकाम से पीड़ित होकर आ रहे हैं।गत एक पखवाड़े से घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दीपावली पर सफाई शुरू होने के साथ ही इस प्रकार के रोगियों का आना शुरू हो गया है। मकानों में गद्दों एवं फर्नीचर की सफाई करने से डस्ट माइट एवं मौसम परिवर्तन के कारण रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यह संख्या दीपावली तक बढ़ते रहने का अनुमान है। इसके बाद मौसम में स्थिरता आने से मरीजों की संख्या कम होने लगेगी। फिलहाल श्वसन रोग विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
500 से ज्यादा रोगियों का पंजीकरण
इस समय श्वसन रोग विभाग में प्रतिदिन 500 मरीजों का पंजीकरण हो रहा है। इसमें आधे नए होते हैं जिनमें सांस, एलर्जी एव सूखी खांसी की शिकायत है। ऐसे मरीजों के आने पर सबसे पहले चिकित्सक एक्सरे कराते हैं। इसमें सीने में बलगम जमा होने की शिकायत आने पर चिकित्सक एक बार सात दिन की दवा देने की सलाह देते हैं। 15 दिन पहले विभाग में ढाई सौ मरीजों का पंजीकरण होता था, जो अब लगभग पांच सौ रोगियों का पंजीकरण हो रहा है।
10 से 12 रोगी प्रतिदिन होते हैं भर्ती
इन रोगियों में 10 से 12 को प्रति दिन भर्ती किया जा रहा है। इसमें सांस एवं खासी-जुकाम के मरीज अधिक हैं।ऐसे रोगियों को पांच दिन तक भर्ती रख कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों का मानना है कि दीपावली तक यह समस्या बनी रहेगी।