Bikaner शहर का ट्रैफिक इंच-इंच रेंग रहा , हर जगह जाम
सुबह-शाम लगता जाम : नई गजनेर रोड ओवरब्रिज से भुट्टों का चौराहे तक सुबह-शाम जाम की स्थिति रहती है। सर्वाधिक हालत शाम के समय खराब रहती है। आधे-पौन घंटे तक जाम लगा रहता है। जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस लाइन चौराहे और भुट्टों का चौराहे पर कोई यातायात पुलिसकर्मी नहीं रहता। जूनागढ़ के सामने तीन गेट पर वाहनों के आमने-सामने आने पर दिन में कई बार जाम लगता है। हेडपोस्ट ऑफिस से चौखूंटी ओवरब्रिज तक जाम की स्थिति रहती है। रोडवेज बस स्टैंड के सामने, ऑडी कार मोटर्स और बीछवाल में आरटीओ तिराहे पर बारिश का पानी जमा होने से यहां पर सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में यहां एक तरफा रोड पर वाहन आ-जा रहे हैं, जिससे जाम लगा रहता है। दिन में भारी वाहनों और बसों के आवागमन के चलते सैकड़ों बार जाम लगता है।
पुलिस-प्रशासन उदासीन
शहर में यातायात स्थिति बदहाल है। इससे पुलिस और जिला प्रशासन को कोई सरोकार नहीं हैं। ऐसे हालात में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।
पुलिस लाइन चौराहे पर जाम।
कृषि उपज मंडी के पास लगा जाम।