Bikaner रामपुरा बस्ती में चल रहा था कैसीनो, दो युवक गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर के रामपुरा बस्ती में कैसिनो से जुआ खिलाने वाली एक शॉप पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कैसिनो मशीन के साथ ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने की इस कार्रवाई के बाद अब अन्य थाना क्षेत्रों में चल रहे कैसिनो पर भी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुरा बस्ती मैन मार्केट में दीपक अरोड़ा अपनी दुकान में कैसिनो घर (जुआ घर) कई मशीनों पर चला रहा है। उक्त दुकान लालगढ़ रेल्वे स्टेशन के सामने गली में स्थित है। अवैध रूप से कैसिनो चला रहा है, जिस पर टीम ने दीपक अरोड़ा के ऑफिस मे दबिश दी। यहां से तीन युवकों को कैसिनों मशीन के सामने कुर्सी पर बैठे पाया। जो कैसीनों मशीन का बटन दबाकर रुपए व अंकों पर दाव लगा रहे थे। जिनके कब्जे से 3 कैसीनो मशीनें व 2700 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने यहां से लाला वाल्मिकी उम्र तीस साल, निवासी चौखूंटी, भागीरथ आचार्य उम्र 28 साल निवासी आचार्यों का चौक व नदीम उम्र 36 साल निवासी गली नम्बर 01 रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।