Aapka Rajasthan

Bikaner इस बार नहर 65 दिन बंद, पानी चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

 
Bikaner इस बार नहर 65 दिन बंद, पानी चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी

बीकानेर न्यूज डेस्क, इस बार इंदिरा गांधी नहर 65 दिन बंद रहेगी। मरम्मत के लिए बंद इस नहर से निपटने के लिए बीकानेर में तैयारियां तेज हो गई हैं। संभागायुक्त सभी जल भंडार भरने के साथ ही पानी की चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के मूड में हैं.

नहर बंद रहने के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए संभागायुक्त ने जिले के सभी जलाशयों को चिन्हित कर समय पर पूरी तरह से भरने के निर्देश दिए हैं. संभागायुक्त ने नहरीकरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये. कृषि विभाग, सी.ए.डी. एवं सिंचाई विभाग द्वारा जल संग्रहण हेतु निर्मित तालाबों को वैकल्पिक पेयजल भण्डारण के रूप में रखा जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर निजी डिगों एवं तालाबों में भी जल संचयन हेतु उपयोग किया जाये। उन्होंने पुलिस को पानी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए निर्धारित स्थानों पर अतिरिक्त समन्वय करने के निर्देश देते हुए कहा कि पानी चोरी की घटना पर कानूनी कार्रवाई की जाए. संभाग के जिलों के जल का अन्य जिलों द्वारा उपयोग किये जाने के संबंध में संबंधित जिलों के अधिकारियों से चर्चा कर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पहले से कर ली जाये. संभागायुक्त नीरज के पवन ने कहा कि पेयजल की आवश्यकता के अनुरूप परिवहन की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को पेयजल को लेकर कोई परेशानी न हो. पेयजल भण्डारण, फिल्टर की स्थिति एवं पेयजल वितरण व्यवस्था का समुचित निरीक्षण कर सतत पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाये।