Aapka Rajasthan

Bikaner एयरपोर्ट पर बनेगा 11 प्लेन का एप्रन, 600 कारों की पार्किंग

 
Bikaner एयरपोर्ट पर बनेगा 11 प्लेन का एप्रन, 600 कारों की पार्किंग
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर अगले 20-22 साल की जरूरतों के हिसाब से बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट के विस्तार का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो गया है। राज्य सरकार 24.75 हैक्टेयर भूमि नि:शुल्क देने की सहमति दे चुकी है। इसके लिए भूमि डायर्वजन की प्रक्रिया चल रही है। भूमि मिलते ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एयरपोर्ट विस्तार का कार्य शुरू कर देगा। रनवे लबा करने और प्लेन पार्किंग बनने पर किसी भी श्रेणी के विमानों का संचालन होने लगेगा। अभी नाल एयरपोर्ट पर महज दो विमानों की ही पार्किंग है। विस्तार करने पर 11 विमान पार्क (प्लेन एप्रन) करने की व्यवस्था होगी। टर्मिनल पर विमान में यात्रियों के सवार होने के पांच हैंगर बनेंगे। अभी केवल एक ही हैंगर है। रनवे छोटा होने से एयरबस और हर तरह के मौसम में रात को लेडिंग करने वाले विमानों का संचालन नहीं हो पा रहा है। प्लेन में ईंधन भरने का एयरपोर्ट का यूल फार्म नहीं है। पार्किंग की सीमित जगह है। एयरपोर्ट विस्तार से यह जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

... तो बड़े विमान भर सकेंगे उड़ान

अभी एयरपोर्ट पर चार हजार फीट लबा रनवे ही है। एयरपोर्ट विस्तार के बाद 10 हजार फीट का रनवे बन जाएगा। इससे जेट श्रेणी आदि के बड़े विमान भी यहां रनवे से टेक ऑफ कर सकेंगे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोमवार को जयपुर में इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार के अधिकारियों से बैठक भी करेंगे। इसमें एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि संबंधी लंबित कार्रवाई पर फीडबैक लेंगे।

ऐसा होगा बीकानेर का नया एयरपोर्ट

एयरपोर्ट पर 11 विमान पार्किंग क्षमता का एप्रन बनेगा।

5 विमान हैंगर होंगे, जहां से यात्री विमान में सवार होंगे।

600 कार क्षमता की पार्किंग बनाई जाएगी।

30 हजार वर्गमीटर विस्तार क्षमता की टर्मिनल बिल्डिंग।

8 लेन रोड बनेगी टर्मिनल तक आवागमन के लिए।

5 यूनिट क्षमता का ईंधन डिपो (यूल फार्म) बनेगा।

कार्गों के लिए अलग से सहायक क्षेत्र होगा।

एयरपोर्ट स्टाफ के लिए आवास भी होंगे।