Bikaner एयरपोर्ट पर बनेगा 11 प्लेन का एप्रन, 600 कारों की पार्किंग
... तो बड़े विमान भर सकेंगे उड़ान
अभी एयरपोर्ट पर चार हजार फीट लबा रनवे ही है। एयरपोर्ट विस्तार के बाद 10 हजार फीट का रनवे बन जाएगा। इससे जेट श्रेणी आदि के बड़े विमान भी यहां रनवे से टेक ऑफ कर सकेंगे। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोमवार को जयपुर में इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार के अधिकारियों से बैठक भी करेंगे। इसमें एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि संबंधी लंबित कार्रवाई पर फीडबैक लेंगे।
ऐसा होगा बीकानेर का नया एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर 11 विमान पार्किंग क्षमता का एप्रन बनेगा।
5 विमान हैंगर होंगे, जहां से यात्री विमान में सवार होंगे।
600 कार क्षमता की पार्किंग बनाई जाएगी।
30 हजार वर्गमीटर विस्तार क्षमता की टर्मिनल बिल्डिंग।
8 लेन रोड बनेगी टर्मिनल तक आवागमन के लिए।
5 यूनिट क्षमता का ईंधन डिपो (यूल फार्म) बनेगा।
कार्गों के लिए अलग से सहायक क्षेत्र होगा।
एयरपोर्ट स्टाफ के लिए आवास भी होंगे।
